कनाडा में मारा गया पंजाबी मूल का गैंगस्टर, DJ बंद करवाया और सरेआम मारी गोली
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, डिनर और डांस के बाद हॉल से बाहर निकलते ही ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप के सदस्यों ने उसपर हमला कर दिया। इतना ही नहीं हमलावरों ने गैंगस्टर की गाड़ी में भी आग लगा दी।

कनाडा के वैंकूवर में पंजाबी मूल के एक गैंगस्टर अमरप्रीत की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। खबर है कि वह कनाडा पुलिस के सबसे हिंसक अपराधियों की सूची में शामिल था। मामला कथित तौर पर गैंगवॉर का माना जा रहा है। एक शादी समारोह के दौरान अमरप्रीत सिंह की हत्या कर दी गई। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमरप्रीत सामरा उर्फ चक्की फ्रेजरव्यू बैंक्वेट हॉल में डांस फ्लोर पर था। उसके साथ गैंगस्टर भाई रवींद्र को भी शादी में बुलाया गया था। खबर है को दोनों UN गैंग से जुड़े हुए थे। शादी में मौजूद मेहमानों ने मीडिया को बताया है कि कुछ अज्ञात लोग आए और डीजे को गाना बंद करने के लिए कहा। उस दौरान शादी में करीब 60 मेहमान मौजूद थे।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, डिनर और डांस के बाद हॉल से बाहर निकलते ही ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप के सदस्यों ने उसपर हमला कर दिया। इतना ही नहीं हमलावरों ने गैंगस्टर की गाड़ी में भी आग लगा दी।
वैंकूवर पुलिस की तरफ से जारी बयान के अनुसार, '911 पर कॉल करने वाले कई लोगोंने बताया कि नियर फ्रेजर स्ट्रीट और साउथ ईस्ट मरीन ड्राइव के पास देर रात करीब 1.30 बजे साउथ वैंकूवर बैंक्वेट हॉल के बाहर एक शख्स को गोली मारी गई है। पेट्रोल ऑफिसर्स ने पीड़ित को सीपीआर दिया, लेकिन उसकी मौत हो गई थी।'
जांच में जुटी पुलिस का मानना है कि यह अलग-अलग गैंग के बीच जारी झगड़े का नतीजा है। अगस्त 2022 में ही कनाडा पुलिस की तरफ से एक 11 लोगों को लेकर एक चेतावनी जारी की गई थी। पुलिस ने आम जनता को इन लोगों के आसपास होने से भी मना किया था। इन 11 लोगों में 9 पंजाब से थे। लिस्ट में अमरप्रीत और उसका भाई रवींद्र भी शामिल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।