Hindi Newsदेश न्यूज़aligarh child murder case priyanka gandhi tweets what has become of us

अलीगढ़ मर्डर केस: आरोपी हत्यारों पर लगेगा NSA, राहुल-प्रियंका ने ट्वीट कर कही ये बात

यूपी के अलीगढ़ (Aligarh Murder Case) के कस्बा टप्पल में रुपये के लेन-देन के विवाद में की गई मासूम बच्ची की हत्या में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर रासुका लगाया...

लाइव हिन्दुस्तान, अलीगढ़ Fri, 7 June 2019 12:16 PM
share Share

यूपी के अलीगढ़ (Aligarh Murder Case) के कस्बा टप्पल में रुपये के लेन-देन के विवाद में की गई मासूम बच्ची की हत्या में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर रासुका लगाया जाएगा। हालांकि, बालिका का पिता घटना के खुलासे से संतुष्ट नहीं है। पुलिस के मुताबिक ढाई साल की बच्ची 30 मई को घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी। रविवार को उसका शव कूड़े ढेर पर पड़ा मिला। इसको लेकर परिजन व ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने शव को थाने के सामने रखकर हंगामा किया था। पीड़ित पिता ने पड़ोस में रहने वाले जाहिद पर बच्ची को अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाया था। 

टप्पल कांड: टि्वटर और सोशल मीडिया पर छाया मासूम ट्विंकल हत्याकांड

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है कि अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है। हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 7, 2019इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके अलीगढ़ मर्डर केस में कहा है कि यूपी के अलीगढ़ में एक छोटी बच्ची की हत्या ने मुझे झकझोर कर रख दिया है। कोई भी इंसान इतनी बर्बरता के साथ बच्चे के साथ व्यवहार कैसे कर सकता है? न्याय दिलाने के लिए यूपी पुलिस को तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए।

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 7, 2019

बता दें कि एसएसपी आकाश कुलहरि ने घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की। टीम ने मामले की विवेचना की तो जाहिद व असलम का नाम प्रकाश में आया। इस पर पुलिस ने जाहिद व असलम को नूरपुर पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि जाहिद का बच्ची के दादा व चाचा से 10 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। 

अलीगढ़ में चोरी के शक में भीड़ ने दो बच्चों को पीट-पीटकर किया अधमरा

इसका बदला लेने के लिए जाहिद ने अपने दोस्त असलम के साथ मिलकर योजना बनाई। योजना के तहत 30 मई को जाहिद बिस्कुट का लालच देकर बच्ची को अपने साथ ले गया। इसके बाद उसने अपने दोस्त असलम के साथ मिलकर दुपट्टे से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। सबूत छिपाने के लिए शव को असलम के घेर में भूसे में छिपा दिया। शव से बदबू आने पर एक जून को शव घूरे पर फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। 

मालिनी अवस्थी, सनी लियोन ने दुख जताया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर के टप्पल इलाके में ढाई साल की बच्ची की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होने का खुलासा होने के बाद अभिनेत्री सनी लियोन और गायिका मालिनी अवस्थी ने घटना के प्रति अफसोस जताते हुए हैशटैग के जरिये बच्ची के लिए दुख जाहिर किया।   

मालिनी अवस्थी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक अबोध बिटिया का जीवन एक हैवान की हैवानियत का शिकार हुआ! इस जघन्य पाप के पापियों के लिए सोशल एक्टिविस्ट के आंसू नहीं, बुद्धिजीवियों के ट्वीट और फेसबुक पोस्ट नहीं, मोमबत्ती यात्रा नहीं, प्लेकार्ड नहीं, बॉलीवुड एक्टिविज्म नहीं!'
वहीं सनी लियोन ने कहा,'मुझे खेद है कि तुम्हें एक ऐसी दुनिया में रहना पड़ा जहां इंसान इंसानियत नहीं समझते हैं। ईश्वर तुम्हारी अनंतकाल तक देखभाल करे, चूंकि तुम एक परी हो। आई एम सॉरी।'

बता दें 2 मई को कचरे के ढेर में बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद से हड़कंप मच गया था। अलीगढ़ के एसएसपी के अनुसार, 'इस घटना के संबंध में अपहरण का केस दर्ज हुआ था। दुष्कर्म के कोई सबूत नहीं मिले हैं।' उन्होंने इसे निजी दुश्मनी का मामला बताया। दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें