Hindi Newsदेश न्यूज़Aligarh case: Victim Mother pain- why did she do with daughter

अलीगढ़ कांड: मां का दर्द- बेटी के साथ ऐसा क्यों किया?

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की मासूम के साथ दिल दहला देने वाली घटना से पूरे देश में उबाल आ गया। सड़क से सोशल मीडिया तक लोगों ने जमकर गुस्से का इजहार किया। सभी ने एक सुर में कहा कि...

अलीगढ़ | हिन्दुस्तान टीम Sat, 8 June 2019 03:18 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की मासूम के साथ दिल दहला देने वाली घटना से पूरे देश में उबाल आ गया। सड़क से सोशल मीडिया तक लोगों ने जमकर गुस्से का इजहार किया। सभी ने एक सुर में कहा कि गुनाहगारों को फांसी जैसी कड़ी सजा दी जाए। शनिवार को इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। अलीगढ़ के एसएसपी ने बताया कि जाहिद की पत्नी के कपड़ों में बच्ची को लपेट कर फेंका गया था। उन्होंने कहा कि हमने पीड़िता के परिवारवालों से मुलाकात की थी और उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की थी। इस मामले में पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी। 

मां का दर्द- बेटी के साथ ऐसा क्यों किया?
दर्दनाक वाकये पर मृत बच्ची की मां ने कहा, बेटी के शरीर से एक हाथ गायब था, एक पैर भी टूटा हुआ था। उसकी आंखें एसिड से जलाई गई थीं। न जाने क्यों मेरी बेटी के साथ ऐसा किया गया। मांग की कि आरोपियों को मौत की सजा मिले। नहीं तो वे 7 साल बाद जेल से छूटकर फिर ऐसा दुस्साहस करेंगे। आरोपियों के परिवार के लोगों को भी गिरफ्तारी होनी चाहिए।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मुख्य बातें
शव में नाक-मुंह, वैजानिया, छाती के पीछे लेफ्ट साइड में कीड़े पड़ चुके थे। शरीर पर जगह-जगह से खाल छूटी हुई थी। सर के बाल व नाखून आसानी से निकल रहे थे। नेजल ब्रिज टूटा हुआ था। बायें घुटने के पांच सेंटीमीटर नीचे फ्रेक्चर था। दोनों आंखें बंद थीं। पेट पर काले-सफेद धब्बे पड़े हुए थे। सीधा हाथ खींचकर शरीर से अलग मिला। जिसकी वजह से उस जगह पर इतने कीड़े पड़ चुके थे कि हड्डी तक नजर आ रही थी। लेफ्ट साइड-छाती के नीचे पसलियां दिख रहीं थीं।.

किडनी निकाली, हाथ अलग किया
- मासूम की नेजल ब्रिज व पैर में आया है फ्रेक्चर, शरीर में पड़ चुके थे कीड़े.
- 30 मई को मासूम अगवा किए जाने के बाद ही हुई थी दरिंदगी का शिकार.
- डॉक्टरों ने लिखा, शॉक ड्यू टू एंटी मार्टम इंजरी ऐसा बच्ची के साथ हुई हैवानियत के चलते होना माना जा रहा

रासुका-पॉस्को लगाई
यूपी के डीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने आरोपियों पर पॉस्को एक्ट के तहत कार्यवाही के निर्देश अलीगढ़ पुलिस को दिए। कप्तान ने बताया कि मासूम के दोनों हत्यारोपियों पर रासुका के साथ-साथ पॉस्को एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जाएगी। इससे पहले गुरुवार देर रात एसएसपी ने टप्पल थाने के प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। एसएसपी ने पीएम रिपोर्ट के हवाले से कहा कि रेप की पुष्टि नहीं हो सकी है। पीएम के समय तैयार करवाई गई स्लाइड व अन्य चीजों की जांच के लिए आगरा प्रयोगशाला भेज दिया गया है।

एसआईटी जांच करेगी
मासूम के निर्मम कत्ल की जांच अब एसआईटी करेगी। सोशल मीडिया और मीडिया में  मुद्दा छाने के बाद हरकत में आए पुलिस-प्रशासन ने दोनों हत्यारोपियों पर रासुका और पॉस्को एक्ट के तहत कार्यवाही की घोषणा की है। एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि एसपी क्राइम डा. अरविंद कुमार और एसपी देहात मणिलाल पाटीदार के नेतृत्व में टीम मामले की जांच करेगी। महिला थाना इंस्पेक्टर सुनीता मिश्रा समेत पांच इंस्पेक्टर टीम में शामिल किए गए हैं। एफएसएल व सर्विलांस की टीम को भी लगाया गया है।

ये है पूरा मामला
अलीगढ़ के टप्पल में एक राजमिस्त्री की ढाई साल की बच्ची 30 मई को उस वक्त गायब हो गई जब वो घर के बाहर खेल रही थी। तलाश करने पर बच्ची जब नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की। 2 जून को उसकी लाश कूड़े के ढेर में मिली। जानवरों ने शव को क्षतविक्षत कर दिया था। उसका हाथ भी गायब था। आक्रोशित भीड़ ने घटना पर जाम लगाया और प्रदर्शन किया। एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि आरोपी जाहिद और असलम का बच्ची के पिता से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था। दोनों मजदूर हैं और विवाद के बाद जाहिद ने बच्ची के पिता को धमकी भी दी थी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें