Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़AIMIM chief Asaduddin Owaisi PM Narendra Modi Mujra doing disco bhangra - India Hindi News

'आप तो चीन के साथ डिस्को डांस कर रहे थे', पीएम मोदी के मुजरा वाले बयान पर ओवैसी

ओवैसी ने आरोप लगाया, ‘पिछले 3 साल से चीन भारत की लगभग 2000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा करके बैठा है। मोदी जी आप उस चीन को नहीं हटा रहे हैं। तो क्या आप चीन के साथ डिस्को डांस कर रहे थे?’

Niteesh Kumar एजेंसी, नई दिल्लीMon, 27 May 2024 04:58 PM
share Share

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुजरा वाली टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मोदी डिस्को, भांगड़ा, भरत नाट्यम कर रहे हैं। हैदराबाद के सांसद बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर अपने वोट बैंक के लिए मुजरा करने का आरोप लगाया था। ओवैसी ने कहा, ‘क्या प्रधानमंत्री को इस प्रकार की भाषा इस्तेमाल करनी चाहिए? क्या मोदी सोचते हैं कि हमारे मुंह में जबान नहीं है? बहुत बोल सकते हैं हम। आपके आरएसएस के इतिहास को बयान कर सकते हैं हम।’

असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया, ‘पिछले 3 साल से चीन भारत की लगभग 2,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा करके बैठा है। मोदी जी आप उस चीन को नहीं हटा रहे हैं। तो क्या आप चीन के साथ डिस्को डांस कर रहे थे?’ ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘धर्म संसद में मुसलमानों, विशेषकर हमारी माताओं और बहनों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां की जाती हैं। लेकिन मोदी उनके साथ भांगडा कर रहे थे। जो लोग बुलडोजर चला रहे हैं और मुसलमानों को मताधिकार से वंचित करने के लिए नागरिकता संशोधन कानून लागू करने की बात कर रहे हैं, आप उनके साथ भरत नाट्यम कर रहे हैं मोदी जी।’

'मुझे आशंका है कि वह इंसान हैं कि भी नहीं' 
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, ‘अब जब मोदी यह कह रहे हैं कि उनकी उत्पत्ति जैविक नहीं हैं, तो मुझे आशंका है कि वह इंसान हैं कि भी नहीं। कह रहे हैं कि ऊपर वाले ने खास मकसद के लिए उन्हें पैदा किया है। यकीनन आपका मकसद एक ही है। अच्छे दिन से 15 लाख रुपये, फिर चैकीदार और चौकीदार के बाद कह रहे हैं मैं खुद ही भगवान हूं।’ उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि अवाम का सेवक होता है। वह अवाम से बड़ा नहीं होता है। अब देश के प्रधानमंत्री कह रहे हैं मैं भारत से बडा हूं और मुझे उपर वाले ने खास मकसद के लिए पैदा किया। आपने सब मकसद पूरा कर लिया। गरीबों को और गरीब कर दिया। नौजवान भटक रहा है नौकरी के लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें