Hindi Newsदेश न्यूज़after watching akshay kumar special 26 Delhi jeweler looted by posing as fake cbi officer - India Hindi News

अक्षय कुमार की 'Special 26' देख बने CBI अधिकारी, आरोपियों ने लूटा 40 लाख कैश और सोना

Delhi Crime News: क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि फर्श बाजार निवासी हरप्रीत सिंह ने बताया कि गत 17 अप्रैल को एक महिला समेत छह लोग उनकी दुकान पर आए थे।

Swati Kumari प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीWed, 10 May 2023 09:00 PM
share Share

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर लूट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ज्वेलर से 40 लाख रुपये और 500 ग्राम सोना लूट लिया था। आरोपियों ने बताया कि वे स्पेशल-26 मूवी से प्रभावित थे। इनके कब्जे से 11 लाख रुपये और 104 ग्राम पीला मेटल, दो डीवीआर और पांच फोन बरामद हुए हैं। आरोपियों में द्वारका निवासी संदीप भटनागर, उत्तम नगर निवासी पवन गुप्ता, योगेश कुमार और वाजिदपुर ठाकरान निवासी हिमांशु उर्फ दिनेश शामिल हैं। चारों पर पहले से एक-एक केस दर्ज है। संदीप और योगेश ग्रैजुएट हैं, जबकि हिमांशु पहलवान रह चुका है। 

क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि फर्श बाजार निवासी हरप्रीत सिंह ने बताया कि गत 17 अप्रैल को एक महिला समेत छह लोग उनकी दुकान पर आए थे। उन्होंने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि दुकान से सोने का अवैध कारोबार होने की सूचना है। उनके पास रखा सोना अवैध है। इसके बाद सारे जेवरात की जांच करने लगे। इस बीच एक शख्स ने आपस में सेटलमेंट के नाम पर एक करोड़ रुपये की मांग की। चूंकि कार्रवाई के डर से पीड़ित दहशत में था।

लिहाजा 40 लाख रुपये और 500 ग्राम सोना उन्हें दे दिया। आरोपी अपने साथ डीवीआर भी ले गए। हरप्रीत को शक हुआ तो उसने दिल्ली पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। हरप्रीत की दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले और आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया। वारदात वाले दिन आरोपियों ने गले पर सीबीआई के फर्जी आईकार्ड भी लटका रखे थे और हाथ में वॉकी-टॉकी ले रखा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें