After the hijab controversy now there is a ruckus about offering Namaz in schools videos are going viral - India Hindi News हिजाब विवाद के बाद अब स्कूलों में नमाज पढ़ने को लेकर हंगामा, वायरल हो रहे वीडियो , India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़After the hijab controversy now there is a ruckus about offering Namaz in schools videos are going viral - India Hindi News

हिजाब विवाद के बाद अब स्कूलों में नमाज पढ़ने को लेकर हंगामा, वायरल हो रहे वीडियो 

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच दक्षिण कन्नड़ और बागलकोट जिलों में दो प्राथमिक स्कूलों के छात्रों की कक्षा में नमाज अदा करने की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। दोनों वीडियो शुक्रवार से वायरल है।...

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरु।Sun, 13 Feb 2022 10:06 AM
share Share
Follow Us on
हिजाब विवाद के बाद अब स्कूलों में नमाज पढ़ने को लेकर हंगामा, वायरल हो रहे वीडियो 

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच दक्षिण कन्नड़ और बागलकोट जिलों में दो प्राथमिक स्कूलों के छात्रों की कक्षा में नमाज अदा करने की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। दोनों वीडियो शुक्रवार से वायरल है। एक वीडियो दक्षिण कन्नड़ के अंकथडका के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा हैष दूसरा बागलकोट के मौलाना अबुल कलाम आज़ाद स्कूल में शूट किया गया है।

वीडियो वायरल होते ही शनिवार को ही दक्षिण कन्नड़ स्कूल में इस मुद्दे को सुलझा लिया गया, लेकिन बागलकोट में विवाद जारी है। कदबा सरकार के उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जलजा ने टीओआई को बताया कि कक्षाओं में नमाज अदा करने वाले बच्चों के माता-पिता शनिवार को स्कूल विकास और निगरानी समिति (एसडीएमसी) की बैठक में शामिल हुए।

जलजा ने आगे बताया, ''उन्होंने सहमति व्यक्त की कि इस तरह के उदाहरण स्कूल में दोबारा नहीं होंगे। सभी माता-पिता ने कहा कि उनके बच्चे स्कूल में ऐसी कोई धार्मिक गतिविधि नहीं करेंगे।"

बैठक का हिस्सा रहे पुत्तूर प्रखंड शिक्षा अधिकारी लोकेश सी ने कहा कि माता-पिता ने अकादमिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने और एकजुट रहने का फैसला किया है। वे स्कूल में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए एसडीएमसी के साथ सहयोग करने पर सहमत हुए।

जन शिक्षा उपनिदेशक श्रीशैल बिरदार ने बताया कि मौलाना अबुल कलाम आजाद स्कूल के छात्रों ने शुक्रवार को दोपहर के भोजन के दौरान शिक्षकों की जानकारी के बिना नमाज अदा की।