aftab poonawalla polygraph test shraddha walker murder case amber heard johnny depp divorce - India Hindi News दरिंदगी के बाद कैसे शांत नजर आ रहा है आफताब पूनावाला? डेप-हर्ड के तलाक से जुड़े हैं तार, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़aftab poonawalla polygraph test shraddha walker murder case amber heard johnny depp divorce - India Hindi News

दरिंदगी के बाद कैसे शांत नजर आ रहा है आफताब पूनावाला? डेप-हर्ड के तलाक से जुड़े हैं तार

आफताब ने कथित तौर पर केस के दौरान हस्तियों के व्यवहारों पर रिसर्च की थी। उस दौरान आरोपी ने कई मशहूर मर्डर ट्रायल और मामलों के बारे में पढ़ा और जांच के दौरान व्यवहार पर जानकारी जुटाई।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 Dec 2022 02:43 PM
share Share
Follow Us on
दरिंदगी के बाद कैसे शांत नजर आ रहा है आफताब पूनावाला? डेप-हर्ड के तलाक से जुड़े हैं तार

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की जांच जारी है। फिलहाल, आरोपी आफताब आमीन पूनावाला क पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है। कहा जा रहा है कि टेस्ट के दौरान वह शांत रहा। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, कुछ खबरें पहले भी आईं कि आफताब चिंतिंत नजर नहीं आ रहा है। साथ ही पूछताछ के दौरान भी शांत रहा। कहा जा रहा है कि अभी भी उसके बर्ताव में किसी तरह का बदलाव नहीं है। सवाल उठता है कि अपनी साथी के 35 टुकड़े करने वाला दरिंदे को पछतावा क्यों नजर नहीं आ रहा?

खबर है कि आफताब ने कथित तौर पर केस के दौरान हस्तियों के व्यवहारों पर रिसर्च की थी। उस दौरान आरोपी ने कई मशहूर मर्डर ट्रायल और मामलों के बारे में पढ़ा और जांच के दौरान व्यवहार पर जानकारी जुटाई। आफताब ने इंटरनेट पर हॉलीवुड सेलेब्स जॉनी डेप और एंबर हर्ड के डिवोर्स केस से लेकर जांच पर व्यवहार का असर कैसे पढ़ता है, जैसी चीजें पढ़ी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आफताब से जब इंटरनेट सर्च हिस्ट्री को लेकर पूछा गया, तो उसने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि इन जानकारियों ने ही जांच के दौरान शांत रहने में उसकी मदद की। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आरोपी के इंटरनेट सर्च से पता चला है कि उसने आपराधिक मामलों पर काफी रिसर्च की थी।

रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस सूत्र ने कहा, 'उसकी ताजा सर्च तनाव के दौरान लोगों को बर्ताव से जुड़ी हुई थीं। साथ ही उसने डेप और हर्ड के डिवोर्स केस पर भी काफी देखा था।' सूत्रों ने कहा कि पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान वह शांत रहा और वह चिंतित नहीं था।

शांति से खाना-पीना जारी
तिहाड़ जेल के सूत्रों के हवाले से पुष्टि की गई है कि आफताब शांति से सो रहा है, भोजन कर रहा है और साथी कैदियों से बात कर रहा है। एक पुलिस कर्मी ने कहा, 'अलग-अलग हालात में वह जिस तरह  की शांति दिखा रहा है, उसकी वजह रिसर्च हो सकती है, जो उसने श्रद्धा को मारने के बाद की थी। उसने अपने फोन से कुछ इंटरनेट सर्च हटा दिए हैं।'