Hindi Newsदेश न्यूज़Aftab crushed Shraddha Walkal bones Gautam Adani Rahul Gandhi Loksabha Om Birla Supreme Court hearing - India Hindi News

तुर्की-सीरिया में भूकंप से 5000 मौतें, श्रद्धा मर्डर केस में नया खुलासा; पढ़ें मंगलवार की 5 बड़ी खबरें

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के घातक झटकों की चपेट में आने से करीब 5,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई। ऐसे में मन में एक सवाल यह आता है कि आखिर भारत भूकंप के प्रति कितना संवेदनशील है?

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Feb 2023 01:48 PM
share Share

तुर्किये और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के चलते मृतकों का आंकड़ा 5 हजार को पार कर गया है। हजारों इमारतों के मलबे में बचे लोगों को ढूंढ़ने के लिए बचावकर्मी काम में लगे हुए हैं। दुनियाभर के देशों ने बचाव और राहत कार्यों में मदद के लिए टीम भेजी है। तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि 24,400 से अधिक आपातकालीन कर्मी मौके पर मौजूद हैं। वहीं, श्रद्धा वालकर हत्याकांड में कुछ नए खुलासे हुए हैं। पता चला है कि हत्यारे आफताब पूनावाला ने उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए क्रूरता की हदें पार कर दी थीं। उसने श्रद्धा की हड्डियों को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना दिया था। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की 5 बड़ी खबरें... 

'श्रद्धा की हड्डियों को आफताब ने पीस डाला'
श्रद्धा वालकर के हत्यारे आफताब पूनावाला ने उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए क्रूरता की हदें पार कर दी थीं। उसने श्रद्धा की हड्डियों को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना दिया था ताकि सबूतों को मिटाया जा सके और आसानी से शव ठिकाने लग जाए। उसने श्रद्धा के शव को हत्या के तीन महीने बाद फेंका था। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को श्रद्धा वालकर मर्डर केस की चार्जशीट दाखिल की, जिसमें ये दावे किए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

अडानी पर हमलावर दिखे राहुल, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने टोका
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष के आरोप उसकी पहले की तैयारियों से साफ नजर आ रहे थे। भारत जोड़ो यात्रा करके लौटे राहुल गांधी नए अंदाज में दिखे। उन्होंने गौतम अडानी और हिंडनबर्ग रिपोर्ट प्रकरण पर सरकार पर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर राहुल गांधी ने कहा कि कैसे हर बिजनेस में गौतम अडानी घुस जाते हैं? उन्होंने लोकसभा में सरकार से पूछा कि पीएम मोदी और अडानी के बीच क्या रिश्ता है? पढ़ें पूरी खबर...

बिलकिस बानो की याचिका, SC की नई पीठ करेगी सुनवाई
उच्चतम न्यायालय ने बिलकिस बानो मामले की सुनवाई के लिए नई पीठ बनाने के लिए कहा है। मंगलवार को बिलकिस बानो की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने याचिकाकर्ता को कहा कि इसके लिए वह शीघ्र एक विशेष पीठ गठित करेगा। मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने बिलकिस के अधिवक्ता शोभा गुप्ता की गुहार पर सुनवाई के लिए सहमति व्यक्त की। पढ़ें पूरी खबर...

भारत के इन इलाकों को भूकंप का अधिक खतरा
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के घातक झटकों की चपेट में आने से करीब 5,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई। ऐसे में मन में एक सवाल आता है कि आखिर भारत भूकंप के प्रति कितना संवेदनशील है? सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत का लगभग 59 प्रतिशत हिस्सा अलग-अलग तीव्रता के भूकंपों के हिलाज से संवेदनशील है। 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहर व कस्बे जोन-5 में आते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

कियारा आडवाणी बनीं मिसेज सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी फाइनली उनकी दुलहनिया बन चुकी हैं। 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में दोपहर बाद दोनों की शादी हुई। उन्हें सोशल मीडिया पर फैन्स की बधाइयां मिलने लगी हैं। हालांकि कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है। वेन्यू पर मौजूद पैप्स की तरफ से शादी हो जाने की रिपोर्ट्स आ रही हैं। अब फैन्स को दोनों की तस्वीरों का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेरे का मुहूर्त 2 से 4 बजे का था। पढ़ें पूरी खबर...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें