Hindi Newsदेश न्यूज़Actor Ajaz Khan remanded to Narcotics Control Bureau custody till April 3

बढ़ीं एक्टर एजाज खान की मुश्किलें, ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद 3 अप्रैल तक NCB की कस्टडी में भेजे गए

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स केस में बॉलीवुड अभिनेता और बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी एजाज खान को गिरफ्तार किया है। बाद में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 अप्रैल तक...

Sudhir Jha एजेंसियां, मुंबईWed, 31 March 2021 05:10 PM
share Share
Follow Us on

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स केस में बॉलीवुड अभिनेता और बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी एजाज खान को गिरफ्तार किया है। बाद में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 अप्रैल तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है। 

एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि खान के शहर के हवाईअड्डे पहुंचने पर एनसीबी की मुंबई जोन की शाखा ने मंगलवार को हिरासत में लिया। अधिकारी ने बताया कि ड्रग तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान खान का नाम सामने आया था। बटाटा को गिरफ्तार किया गया था।

इसके बाद एनसीबी ने दक्षिण मुंबई में अपने कार्यालय में खान से पूछताछ की और मंगलवार रात को उनका बयान दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया कि अपराध में उनकी भूमिका की जांच करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किर लिया गया। उन्होंने बताया कि एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक दल ने मामले में संबंध में मंगलवार को उपनगर अंधेरी और लोखंडवाला में छापे भी मारे।

मंगलवार को एनसीबी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले मीडियाकर्मियों से बातचीत में खान ने कहा कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है और वह खुद एजेंसी के अधिकारियों से मिलने आए हैं। अभिनेता ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें