आरुषि मर्डर केस: 4 साल बाद जेल से बाहर निकले राजेश और नूपुर तलवार, देखें वीडियो
नोएडा के बहुचर्चित आरुषि और हेमराज हत्याकांड के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से राजेश और नुपूर तलवार की रिहाई के बाद आज तलवार दंपति जेल से बाहर आ गए। चार साल बाद राजेश और नुपूर तलवार जेल से...
नोएडा के बहुचर्चित आरुषि और हेमराज हत्याकांड के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से राजेश और नुपूर तलवार की रिहाई के बाद आज तलवार दंपति जेल से बाहर आ गए। चार साल बाद राजेश और नुपूर तलवार जेल से बाहर आए हैं। जानकारी के मुताबिक अभी तलवार दंपति मंदिर जाएंगे। इसके बाद शाम करीब 9 बजे वो अपने घर जाएंगे।
Rajesh & Nupur Talwar released from Ghaziabad's Dasna Jail after Allahabad HC acquitted them in 2008 Aarushi-Hemraj murder case
— ANI (@ANI) October 16, 2017
Rajesh Talwar's brother Dinesh Talwar and their lawyers Manoj Sisodia & Tanveer Ahmed Mir reached Dasna Jail
— ANI (@ANI) October 16, 2017
इससे पहले गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपति के रिहाई के आदेश जारी किए। परिजन तलवार दंपति को जेल से रिहा कराने के लिए डासना जेल पहंचे थे। अदालत ने तलवार दंपति को एक-एक लाख रुपये के चार दंपति लाने को कहा था। बीजी चिल्ड्रेन, ललिता चिल्ड्रेन, दिनेश तालारा और अरुण मित्रा के एक-एक लाख रुपये के जमानती बॉन्ड भरने के बाद तलवार दंपति के रिहाई के आदेश जारी किए गए हैं। परिजन अब तलवार दंपति को लेने जेल की ओर रवाना हो गए हैं।
सुबह से थी असमंजन से स्थिति
गौरतलब है कि मेरठ में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में देशभर के वकील हड़ताल पर चले गए हैं। इसका असर अब तलवार दंपति की रिहाई पर दिखने लगा है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी काकड़ा ने कहा है कि जिले के सभी वकील हड़ताल पर हैं।
हड़ताल पर थे वकील
ऐसे में तलवार दंपति के बेल बॉन्ड भरने संबंधी कार्रवाई और जमानत संबंधी काम अब नहीं किए जा सकते हैं। वकीलों के आक्रोश को देखते हुए अब असमंजस की स्थिति बन गई है कि आज तलवार दंपति को रिहाई मिलेगी या फिर अभी उन्हें और इंतजार करना पड़ेगा। इस संबंध में जब तलवार दंपति के वकील मनोज सिसोदिया से बात की गई तो उन्होंने हमने अपनी तरफ से कोर्ट में सभी दस्तावेज जमा कर दिए हैं, बाकी कोर्ट कार्रवाई पर ही निर्भर करेगा।