Hindi Newsदेश न्यूज़Aarushi murder : case copy of court confusion on release due to strike

आरुषि मर्डर केस: 4 साल बाद जेल से बाहर निकले राजेश और नूपुर तलवार, देखें वीडियो

नोएडा के बहुचर्चित आरुषि और हेमराज हत्याकांड के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से राजेश और नुपूर तलवार की रिहाई के बाद आज तलवार दंपति जेल से बाहर आ गए। चार साल बाद राजेश और नुपूर तलवार जेल से...

हिन्दुस्तान टीम गाजियाबादTue, 17 Oct 2017 01:40 AM
share Share

नोएडा के बहुचर्चित आरुषि और हेमराज हत्याकांड के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से राजेश और नुपूर तलवार की रिहाई के बाद आज तलवार दंपति जेल से बाहर आ गए। चार साल बाद राजेश और नुपूर तलवार जेल से बाहर आए हैं। जानकारी के मुताबिक अभी तलवार दंपति मंदिर जाएंगे। इसके बाद शाम करीब 9 बजे वो अपने घर जाएंगे।

— ANI (@ANI) October 16, 2017

— ANI (@ANI) October 16, 2017

इससे पहले गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपति के रिहाई के आदेश जारी किए। परिजन तलवार दंपति को जेल से रिहा कराने के लिए डासना जेल पहंचे थे। अदालत ने तलवार दंपति को एक-एक लाख रुपये के चार दंपति लाने को कहा था। बीजी चिल्ड्रेन, ललिता चिल्ड्रेन, दिनेश तालारा और अरुण मित्रा के एक-एक लाख रुपये के जमानती बॉन्ड भरने के बाद तलवार दंपति के रिहाई के आदेश जारी किए गए हैं। परिजन अब तलवार दंपति को लेने जेल की ओर रवाना हो गए हैं।

सुबह से थी असमंजन से स्थिति
गौरतलब है कि मेरठ में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में देशभर के वकील हड़ताल पर चले गए हैं। इसका असर अब तलवार दंपति की रिहाई पर दिखने लगा है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी काकड़ा ने कहा है कि जिले के सभी वकील हड़ताल पर हैं।

हड़ताल पर थे वकील
ऐसे में तलवार दंपति के बेल बॉन्ड भरने संबंधी कार्रवाई और जमानत संबंधी काम अब नहीं किए जा सकते हैं। वकीलों के आक्रोश को देखते हुए अब असमंजस की स्थिति बन गई है कि आज तलवार दंपति को रिहाई मिलेगी या फिर अभी उन्हें और इंतजार करना पड़ेगा। इस संबंध में जब तलवार दंपति के वकील मनोज सिसोदिया से बात की गई तो उन्होंने हमने अपनी तरफ से कोर्ट में सभी दस्तावेज जमा कर दिए हैं, बाकी कोर्ट कार्रवाई पर ही निर्भर करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें