Hindi Newsदेश न्यूज़aaj tak exit poll rajashthan madhya pradesh chattisgarh and telangana vidhan sabha chunav - India Hindi News

Aaj Tak Exit Poll: छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मैच टाइट, कहां क्या अनुमान; देखें पूरा एग्जिट पोल

Aaj Tak Exit Poll Updates: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों का एग्जिट पोल रुझान बताने वाला है। तीन राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Nov 2023 06:56 PM
share Share

Aaj Tak Exit Poll Updates: तेलंगाना में वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल्स आने लगे हैं। आज तक के सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बेहद टाइट फाइट रहने वाली है। पोल के मुताबिक भाजपा को 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस को 40 से 50 सीटें हासिल हो सकती है। इस तरह कांग्रेस को अपरहैंड है, लेकिन मुकाबला बेहद करीबी है। माना जा रहा है कि चुनाव के आखिरी दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मेहनत रंग लाई है। राज्य में बेहद करीबी मुकाबला देखा जा रहा है और अनुमान के आसपास नतीजे आए तो हंग असेंबली की स्थिति भी हो सकती है।

राजस्थान में गहलोत करेंगे जादू? चौंका रहा आज तक का एग्जिट पोल

राजस्थान का भी अनुमान आज तक ने जाहिर कर दिया है। इंडिया टुडे-माय एक्सिस के सर्वे के अनुसार राज्य में कांग्रेस को 86 से 106 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भाजपा को 80 से 100 तक सीटों का अनुमान है। यह एकमात्र सर्वे है, जिसमें भाजपा के पिछड़ने की बात कही गई है। वहीं अन्य सभी सर्वे में राजस्थान में कमल खिलने का दावा किया गया है। अनुमान है कि यहां भाजपा को 41 फीसदी ही वोट मिलेंगे, जबकि कांग्रेस को 42 पर्सेंट वोट मिल सकते हैं। 

बता दें कि तेलंगाना में आज मतदान था। इससे पहले अन्य सभी राज्यों में वोटिंग हो चुकी थी। तेलंगाना में मतदान के बाद अब चैनल और एजेंसियों ने एग्जिट पोल्स जारी करने वाले हैं। आज तक भी अपना एग्जिट पोल जनता के सामने पेश करने वाला है। राजस्थान में 1993 के बाद से लगातार सरकार बदलती रही है। ऐसे में भाजपा को फिर से राज बदलने की उम्मीद है।

सट्टा बाजार में भी लग रहे कयास, शेयर बाजार की भी नजर

वहीं कांग्रेस के सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि हमारी सरकार के खिलाफ कोई ऐंटी इन्कमबैंसी नहीं है और हम फिर से सरकार में आएंगे। इस बीच सट्टा बाजार ने भी कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। आम लोगों के अलावा निवेशकों को भी एग्जिट पोल्स और फिर उसके बाद असली नतीजों का इंतजार है। चुनाव के नतीजों का शेयर बाजार पर भी असर पड़ता रहा है। आमतौर पर स्थिर सरकारों को निवेशक पॉजिटिव संकेत के तौर पर देखते रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें