Aadhaar card address change made easy UIDAI changed rule - India Hindi News आधार कार्ड का पता बदलना हुआ आसान, UIDAI ने बदला नियम, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAadhaar card address change made easy UIDAI changed rule - India Hindi News

आधार कार्ड का पता बदलना हुआ आसान, UIDAI ने बदला नियम

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने अब निवासियों को यह सुविधा दी है कि वे अपने परिवार के मुखिया की सहमति से ऑनलाइन आधार कार्ड में पते को अपडेट कर सकेंगे।

Himanshu लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Wed, 4 Jan 2023 06:34 AM
share Share
Follow Us on
आधार कार्ड का पता बदलना हुआ आसान, UIDAI ने बदला नियम

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने अब निवासियों को यह सुविधा दी है कि वे अपने परिवार के मुखिया की सहमति से ऑनलाइन आधार कार्ड में पते को अपडेट कर सकेंगे। परिवार के मुखिया से संबंध को दर्शाने वाला कोई दस्तावेज जमा कर निवासी पते को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। यूआईडीएआई ने मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक इस तरह के दस्तावेजों के रूप में राशन कार्ड, अंक-पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र और पासपोर्ट आते हैं जिनपर मुखिया और उस व्यक्ति दोनों के नाम एवं संबंध अंकित हों। प्राधिकरण ने ये भी कहा है कि अगर किसी व्यक्ति के पास इस तरह का कोई दस्तावेज नहीं है तो वह परिवार के मुखिया की तरफ से एक निर्धारित प्रारूप में की गई स्व-घोषणा को जमा कर सकता है।

परिवार के मुखिया की सहमति से पते को ऑनलाइन आधार में अपडेट करने की सुविधा किसी निवासी के बच्चों, पत्नी या माता-पिता जैसे उन करीबी रिश्तेदारों के लिए काफी मददगार होगी, जिनके पास अपने नाम पर सहयोगी दस्तावेज नहीं हैं। लोग विभिन्न कारणों से शहरों एवं कस्बों को बदलते रहते हैं, ऐसे में यह सुविधा लाखों लोगों के लिए मददगार होगी।

आधार में दर्ज पते को अपडेट करने की यह नई सुविधा पहले से जारी सुविधा से अलग है। यूआईडीएआई पहले से ही पते के वैध दस्तावेजों के आधार पर अपडेट करने की सुविधा देता रहा है। प्राधिकरण ने यह भी कहा है कि 18 साल से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को परिवार का मुखिया माना जा सकता है और वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपना पता साझा कर सकता है। प्राधिकरण के 'माई आधार' पोर्टल पर जाकर पते को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकेगा। इसके लिए प्राधिकरण ने 50 रुपये का शुल्क भी निर्धारित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।