UP: एक्सप्रेस-वे पर रेलिंग तोड़ 30 फुट गहरे नाले में गिरी बस, 29 की मौत, CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
आलमबाग बस टर्मिनल (लखनऊ) से चलकर दिल्ली जा रही अवध डिपो की एसी जनरथ बस सोमवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस वे (एत्मादपुर) झरना नाले में गिर पड़ी। बस 30 फुट ऊंचाई से नाले में गिरी। दिल दहला देने वाले हादसे...
आलमबाग बस टर्मिनल (लखनऊ) से चलकर दिल्ली जा रही अवध डिपो की एसी जनरथ बस सोमवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस वे (एत्मादपुर) झरना नाले में गिर पड़ी। बस 30 फुट ऊंचाई से नाले में गिरी। दिल दहला देने वाले हादसे में एक महिला और बच्चे सहित 29 सवारियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। देर रात 10 बजे तक सभी की शिनाख्त हो चुकी थी। 22 को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आगरा आ गए। मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है। हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है।
घटना सुबह करीब 4 बजकर 15 मिनट की है। कृपाशंकर बस चला रहा था। परिचालक अवनीश मिश्रा अपनी सीट पर था। गांव चौगान ठार (एत्मादपुर) पर बने माइनर पुल 162/1 पर हादसा हुआ। यमुना एक्सप्रेस वे पर दोनों तरफ झरना नाले के ऊपर पुल बने हुए हैं। दोनों पुलों के बीच में लगभग 27 फुट की खाली जगह है। बस दिल्ली की दिशा में ओवर टेकिंग लाइन में थी। बस पहले डिवाइडर पर चढ़ी। छह मीटर डिवाइडर पर चली। दोनों पुलों के बीच खाली जगह में लोहे की रैलिंग लगी है। उसे तोड़ा। अगला एक्सल टूट गया। दोनों पहिया लोहे की रेलिंग के पास ही गिर पड़े। बस की उल्टी तरफ का हिस्सा पुल की एक फुट चौड़ी और चार फुट ऊंची बाउंड्री पर चढ़ गया। बस तिरछी हो गई। रफ्तार अधिक होने के चलते बस लगभग पांच मीटर मीटर दीवार से घिसटते हुए 30 फुट नीचे झरना नाले में गिर पड़ी। तेज आवाज हुई। पास ही नलकूप पर चौकीदार सौदान सिंह सो रहा था। उसकी नींद खुली। उसने नाले में बस को उल्टा देखा तो चीखते हुए गांव में पहुंचा। ग्रामीण मौके पर आ गए। पुलिस को सूचना दी। परिचालक सहित 22 सवारियों को बचा लिया गया। 29 के शव करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाले जा सके।
एक्सप्रेस वे हादसे के Live Update
- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुये अपने ट्वीट में कहा “मैं यमुना एक्सप्रेसवे में हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और उम्मीद करता हूं कि घायल जल्द ही स्वस्थ हो जाएं।”
- उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर पर कहा, “लखनऊ से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच यात्री बस यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।” उन्होंने बताया कि बस एत्मादपुर के पास यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे बहते नाले में गिर गई। साथ ही कहा कि पानी भरे होने की वजह से राहत कार्य में मुश्किल आ रही है।
- भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आगरा के पास हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
Saddened to hear about the tragic loss of lives in an unfortunate bus accident near Agra. My heartfelt condolences to the grieving families. I pray for the injured a speedy recovery.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 8, 2019
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे में घटना की जांच करने के लिए परिवहन आयुक्त, मंडल कमांडर और आईजी आगरा की एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए लंबी अवधि की सिफारिशों पर घटना के कारण और रिपोर्ट पर भी रिपोर्ट देंगी।
Agra Yamuna Expressway accident: CM orders enquiry by a committee consisting of Transport Commissioner, Divisional Commisioner & IG Agra to investigate the incident in 24 hours&give report on the cause of incident & also report on long term recommendations to avoid such accidents https://t.co/jh2iIKERWF
— ANI UP (@ANINewsUP) July 8, 2019
- आगरा के डीएम एनजी रवि कुमार ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 4:30 बजे हुई। तेज रफ्तार बस ने बैरियर तोड़ते हुए नाले में गिर गई। सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
- रक्षा मंत्री राजनाथ ने इस हादसे के बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बात की है।
Defence Minister Rajnath Singh has also spoken to CM Yogi Adityanath regarding the road accident on Yamuna Expressway in Agra in which 29 persons have died https://t.co/mZQFSigK5F
— ANI UP (@ANINewsUP) July 8, 2019
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट से बात की और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
- मरने वालों में एक बच्ची भी
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रही बस यमुना एक्सप्रेसवे पर रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। इस हादसे में अभी तक 17 लोगों को निकाला गया है। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक बच्ची भी शामिल है। एसएसपी ने बताया कि हो सकता है ड्राइवर की आंख लगने की वजह से हादसा हुआ हो। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है. लोगों के सामा,न से मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
- आगरा के जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने भी बताया कि इस हादसे में 29 शवों को निकाला जा चुका है। एक घंटे में राहत बचाव पूरा हो सकता है। उन्होंने बताया कि नाले में पानी होने की वजह से मौतों का आंकड़ा ज्यादा है।
- जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
रोडवेज बस हादसे का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-18001802877 जारी हो गया है। आरएम के फोन नंबर 9412781886 पर भी किसी सूचना के लिए सपर्क कर सकते हैं। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आगरा आ रहे हैं।
- मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही इस भीषण सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराई जाए।
मृतकों के नाम
1-सिद्धार्थ दुबे पुत्र राजनेश कुमार निवासी निवासी मकान नंबर 13 जगन्नाथपुर तिवारीगंज चिनहट, लखनऊ
2-धीरज पांडे पुत्र प्रेमप्रकाश निवासी ए 53/21 सेक्टर 1 गोमतीनगर, लखनऊ
3- अविनाश अवस्थी पुत्र अंशुमान निवासी 291/2 पटपड़गंज, तालकटोरा, लखनऊ
4- दीपक सिंह पुत्र महावीर प्रसाद निवासी सी 5466 राजाजीपुरम लखनऊ
5- इंतिखाब अहमद पुत्र आफताब अहमद निवसा 11/421 इंदिरानगर सेक्टर 11 लखनऊ
6- आकाश श्रीवास्तव पुत्र सतीशचंद्र निवासी इंदिरानगर 813/1 सेक्टर 11 लखनऊ
7- सुशील अग्रवाल पुत्र महावीर प्रसाद कैंट, घटियारी मंडी, लखनऊ।
8- डॉ. मनीष कुमार सिंह पुत्र शीतला प्रसाद निवासी खरगापुर, गोमतीनगर, लखनऊ
9- अरीबा खान पुत्री शमीम खान निवासी रकाबगंज लखनऊ
10-सुधीर कुमार मिश्रा पुत्र भोलानाथ मिश्रा सरोजनी नगर, लखनऊ।
11- मुजम्मिल सैफी पुत्र हाजी मोहम्मद बेचू निवासी थाना बदोसराय, बाराबंकी
12- आदित्य कश्यप पुत्र मनीष कश्यप निवासी कृष्णा नगर, लखनऊ।
13-सत्यप्रकाश शर्मा पुत्र स्व. मेवाराम शर्मा निवासी मकान नंबर 18 सेक्टर 2 चिरंजीव विहार गाजियाबाद
14- हजूर आलम पुत्र मंसूर अली निवासी एन 123/16 लालबाग आजादपुर, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली
15- प्रेमचंद्र पुत्र रामकुमार निवासी खेरी दबदालन कुरुक्षेत्र हरियाणा
16- सत्यप्रकाश तिवारी पुत्र उमेश चंद निवासी मुनईपुरवा, फरमूचांदपुर गोंडा
17- आदित्य कश्यप पुत्र मनीष निवासी हिन्दुस्तान मोटर्स, सिनेमा रोड सदर गोरखपुर
18- अमित कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी 94 इक्वारा थाना बांसगांव जिला गोरखपुर
19- रिया (छोटी बच्ची), मां सुनीता पत्नी भानु निवासी रायबरेली
20- भानु प्रताप पुत्र परमेश्वर निवासी खगइया थाना गुरुबख्शगंज, रायबरेली
21- दीपेश प्रताप सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह निवासी रायबरेली
22- प्रियांगू मिश्रा पुत्र गोपाल मिश्रा निवासी गौतमबुद्ध नगर।
23- धीरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह निवासी 341 मॉडल कॉलोनी दीप बंगला चौक के पास पुणे
24- अंकुर श्रीवास्तव पुत्र सूर्यवंश लाल निवासी पैरी हवा गांधीनगर अमृत बस्ती
25- दीपक कुमार पांडे पुत्र सीताराम पांडे निवासी शाहपुर, भोजपुर जिला बिधर
26- कृपाशंकर चौधरी, बस चालक निवासी बस्ती
27- दिनेश निवासी मिर्जापुर। बस कंडक्टर हैं। नोएडा जा रहा था।
28- राजेंद्र पुत्र हरगोविंद निवासी दिल्ली।
29-धीरज पांडेय पुत्र प्रेम प्रकाश पांडेय निवासी हल्द्वानी।
घायलों की सूची
1- प्रवेश उम्र 19 निवासी आजमगढ़
2- दिलीप उम्र 35 निवासी लखनऊ
3- सुनीता उम्र 35 व एक बच्चा निवासी रायबरेली
4- अशोक उम्र 34 निवासी हापुड़
5- शौर्य उम्र 39 निवासी मिर्जापुर
6- साहब उम्र 28 वर्ष निवासी कानपुर
7- ऋषि यादव उम्र 21 निवासी बाराबंकी
8- प्रवेश कुमार उम्र 31 वर्ष आजमगढ़
9- संजीत कुमार उम्र 44 निवासी सुल्तानपुर
10- मनीष कुमार उम्र 35 निवासी बाराबंकी
11- मंजेश कुमार उम्र 57 निवासी गाजियाबाद
12- गौरव उम्र 31 लखनऊ
13- जुनैद आलम उम्र 27 वर्ष मुरादाबाद
14- प्रतीक एसएन हॉस्पिटल आगरा
15- अर्पित उम्र 24 निवासी इलाहाबाद
16- मेहदीब उम्र 33 निवासी लखनऊ
17- प्रियांशी उम्र 23 वर्ष निवासी लखनऊ
18- मनीष पुत्र अरुण कुमार उम्र 37 वर्ष निवासी मकान नंबर 1439 सेक्टर 16 इंदिरानगर लखनऊ
19- अरुणेंद्र पुत्र रवींद्र त्रिपाठी निवासी संत नगर गली नंबर 42 मकान नंबर 1552 मुराड़ी दिल्ली।
20- हेमंत कुमार पांडे पुत्र कन्हैया लाल पांडे निवासी 228 सेक्टर नंबर 8 फरीदाबाद।
21 राकेश तिवारी पुत्र अच्छे लाल तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी गली नं.-2 वेस्ट करावलनगर दिल्ली।
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली जा रही बस यमुना-एक्सप्रेस वे पर झरना नाले में गिर गई। उन्होंने बताया कि बचाव एवं राहत का काम जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक 29 शव निकाल लिए गये हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि 15 से 20 घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही। दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।