Hindi Newsदेश न्यूज़9 sailors including 8 Indians and 1 Sri Lankan rescued from crew of Comoros flagged vessel near Oman coast - India Hindi News

ओमान के पास समंदर में डूबे तेल टैंकर से बचाए गए 8 भारतीय, बाकी चालक दल की तलाश जारी 

MT Falcon Prestige: मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया है कि उनमें से 9 नाविकों को बचा लिया गया है। इनमें से 8 भारतीय हैं जबकि एक श्रीलंकाई नागरिक हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 July 2024 09:14 PM
share Share

सोमवार यानी 14 जुलाई को ओमान के पास समुद्र में कोमोरोस ध्वज वाला एक तेल टैंकर पलट गया था, जिसमें चालक दल के 16 सदस्य लापता हो गए थे। चालक दल के 16 लोगों में 13 भारतीय हैं। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया है कि उनमें से 9 नाविकों को बचा लिया गया है। इनमें से 8 भारतीय हैं जबकि एक श्रीलंकाई नागरिक हैं। इस हादसे में शेष भारतीय चालक दल के सदस्यों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

बता दें कि भारतीय नौसेना का एक युद्धपोत डूब क्षेत्र के आसपास खोज एवं बचाव (एसएआर) अभियान चला रहा है, जबकि ओमान ने खोज अभियान के लिए समुद्री सुविधायें उपलब्ध कराई हैं। एमटी फाल्कन प्रेस्टीज ने 14 जुलाई को लगभग दस बजे ओमान के तट पर एक संकट कॉल भेजा था।

हादसे के बाद ओमानी सेंटर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि प्रेस्टीज फाल्कन नामक टैंकर के चालक दल में 13 भारतीय नागरिक और तीन श्रीलंकाई शामिल थे। एलएसईजी के शिपिंग डेटा से पता चला है कि टैंकर यमन के अदन बंदरगाह की ओर जा रहा था तभी ओमान के प्रमुख औद्योगिक बंदरगाह दुकम के पास पलट गया था। यह जहाज 2007 में निर्मित 117 मीटर लंबा तेल उत्पाद टैंकर है। ऐसे छोटे टैंकरों का उपयोग आमतौर पर छोटी तटीय यात्राओं के लिए किया जाता है।

समुद्री सुरक्षा केंद्र ने हादसे के बाद कहा था कि जहाज पलटकर डूब रहा है।  इससे इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी थी कि जहाज समंदर के अंदर स्थिर हो गया है या उसमें से तेल या तेल उत्पादों का रिसाव हो रहा है या नहीं।  (भाषा इनपुट्स के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें