89 फीसदी महिलाकर्मी नहीं चाहतीं उनके परिचित बीएसएफ से जुड़ें
भारत-पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमा पर बॉर्डर सेक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) में महिलाओं की तैनाती हो रही है, लेकिन बीएसएफ की 89 फीसदी महिलाकर्मी नहीं चाहतीं कि उनके परिचित या रिश्तेदार बीएसएफ से जुड़ें।...
भारत-पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमा पर बॉर्डर सेक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) में महिलाओं की तैनाती हो रही है, लेकिन बीएसएफ की 89 फीसदी महिलाकर्मी नहीं चाहतीं कि उनके परिचित या रिश्तेदार बीएसएफ से जुड़ें। सोमवार को राष्ट्रीय महिला पुलिस सम्मेलन के दौरान पेश की गई एक शोध रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ।
आठवें राष्ट्रीय महिला पुलिस सम्मेलन के दौरान पारा मिलिट्री फोर्स में महिलाओं की अनसुनी आवाज के मुद्दे पर चर्चा के दौरान बीएसएफ अधिकारी मनमोहन मेहता ने रिसर्च पेश की। बीएसएफ में कुल 1,49,346 स्वीकृत पद हैं। 22,509 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, लेकिन महिलाकर्मियों की संख्या 5138 है। साल 2008 के बाद से बीएसएफ में महिलाओं की बहाली हो रही है। बीएसएफ अधिकारी मनमोहन मेहता की रिसर्च के मुताबिक, तीन चौथाई महिलाकर्मी बीएसएफ में सेवा कर खुश हैं, लेकिन बावजूद इसके महिला कर्मी नहीं चाहतीं कि उनके परिचित, रिश्तेदार भी बीएसएफ ज्वाइन करें। रिसर्च के मुताबिक, 89 फीसदी महिलाएं बीएसएफ में अपने परिचितों, रिश्तेदारों को ज्वाइन कराना नहीं चाहतीं।
बीएसएफ के 94 फीसदी मुख्यालयों में महिलाकर्मियों के लिए क्रेच की व्यवस्था नहीं है। रिसर्च में महिलाओं की स्वास्थ्य की भी जांच की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्वच्छता- शौचालयों की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण महिलाएं पानी भी कम पीती हैं, जिसके कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो रही है। रिसर्च के आधार पर बीएसएफ में सुधार की कवायदें हो रही हैं। सम्मेलन के पहले दिन महिला अफसरों की पोस्टिंग का मुद्दा भी उठा।
बीएसएफ में महिलाकर्मियों के लिए माहौल बदला है : सत्वंत अटवाल
बीएसएफ की पहली महिला अधिकारी आईजी सत्वंत अटवाल ने कहा कि बीएसएफ में पहले महिलाओं की उपस्थिति पर सवाल उठाया जाता था। साल 2015 में बीएसएफ में पोस्टिंग के बाद डेढ़ महीनें तक कोई उनसे ठीक से बात तक नहीं करता था। हेडक्वार्टर तक में महिला शौचालयों की व्यवस्था नहीं थी। अपने अनुभव बताते हुए सत्वंत अटवाल ने कहा कि एक समारोह के दौरान महिला मंत्री को बुलाने की बात उठी तो वरिष्ठ अफसर ने कहा कि औरतों को बीएसएफ से दूर रखें। सत्वंत अटवाल ने कहा कि धीरे धीरे बीएसएफ में महिलाओं के लिए माहौल बदला है। लैंगिक संवेदनशीलता के बजाय अब जेंडर न्यूट्रल प्लेस बनाने की जरूरत है। बीएसएफ में अब महिला ट्रेनर भी हैं।
बीएसएफ की तीन कर्मी सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान- पंजाब सीमा पर घुसपैठियों को मार गिराने वाली बीएसएफ सिपाही रीना कौर, कंपनी कमांडर स्नेहलता और पहली पीटी इंस्ट्रक्टर उमा को सम्मानित भी किया गया।
शौचालय और क्रेच का मुद्दा उठा
राज्यभर से आईं महिला पुलिसकर्मियों ने कार्यस्थल पर शौचालय और क्रेच का मुद्दा उठाया। बैठक के दौरान जो तथ्य सामने आए उसके मुताबिक, सिर्फ कर्नाटक राज्य के 336 थानों में महिलाओं के लिए शौचालय बनाना अनिवार्य हैं। महिलाकर्मियों के बच्चों के लिए क्रेच की व्यवस्था करने का मुद्दा भी अहम रहा।
कानून का राज जरूरी, इससे कोई खिलवाड़ न कर सके : मुख्यमंत्री
सम्मेलन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कानून का राज जरूरी है। कोई इससे खिलवाड़ न कर सके, इस पर ध्यान रखना होगा। कानून के राज को सही रूप में लागू करना चाहिए। कानून का राज ऐसा हो कि पुलिस की मंशा पर न किसी को कोई शक और न सवाल उठे। मुख्यमंत्री ने महिला पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि वे ऐसा काम करें कि दूसरों के लिए उदाहरण बनें। अपने काम में आईटी का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें। इससे काम में पारदर्शिता आएगी और गुड गवर्नेंस होगा।