Hindi Newsदेश न्यूज़8 states reporting highest cases in India due to which daily covid cases crossing 35 to 40 thousand mark - India Hindi News

यूपी, बिहार, राजस्थान जैसे राज्यों में सैकड़े के अंदर सिमटा कोरोना, फिर रोज कहां से आ रहे 35-40 हजार नए केस!

देशभर में हर दिन कोरोना वायरस के नए मामले लगातार 35 से 40 हजार के बीच आ रहे हैं। हालांकि, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार कुछ ऐसे राज्य हैं जो आकार में भले ही बड़े हैं लेकिन यहां कोरोना संक्रमण का...

priyanka हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 19 July 2021 10:57 AM
share Share
Follow Us on

देशभर में हर दिन कोरोना वायरस के नए मामले लगातार 35 से 40 हजार के बीच आ रहे हैं। हालांकि, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार कुछ ऐसे राज्य हैं जो आकार में भले ही बड़े हैं लेकिन यहां कोरोना संक्रमण का आंकड़ा सैंकड़े तक सिमट गया है। अब सवाल यह है कि अगर इन बड़ी आबादी वाले राज्यों में कोरोना के ज्यादा केस नहीं हैं तो फिर भारत में हर दिन इतने नए मामले कहां से रिपोर्ट हो रहे हैं। इनका जवाब है केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगान और आंध्र प्रदेश जैसे राज्य। इन राज्यों में बढ़ते संक्रमण ने ही केंद्र सरकार की नींद उड़ा रखी है। आइए बताते हैं आपको, इन राज्यों में कोरोना की स्थिति क्या है।

केरल में सबसे ज्यादा मामले हो रहे दर्ज
महामारी की शुरुआत से ही केरल में कोरोना संक्रमण का प्रसार रहा है। हालांकि, शुरुआत में कोरोना प्रबंधन के मॉडल पर तारीफें बटोरने वाले केरल में अब तक कोरोना पर नकेल नहीं कसी जा सकी है। राज्य में रविवार को भी कोरोना वायरस के 13 हजार 956 नए मामले दर्ज किए हैं। आलम यह है कि राज्य के कई इलाकों में संक्रमण दर 10 फीसदी से भी ज्यादा है, जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के मुताबिक भी खतरनाक स्थिति है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि शादी-विवाह जैसे समारोहों की वजह से राज्य में संक्रमण के कई केंद्र बनने के संकेत मिले हैं, जहां संक्रमण दर (जांच किए गए नमूनों में संक्रमण की पुष्टि)10 प्रतिशत से अधिक है।

महाराष्ट्र में कोरोना 9 हजार नए केस
महाराष्ट्र भी उन राज्यों में शुमार है जहां कोरोना महामारी ने शुरुआत से ही सबसे ज्यादा कोहराम मचाया। राज्य में रविवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के नौ हजार नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 62 लाख 14 हजार 190 हो गए। वहीं 180 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,27,031 हो गई है।

आंध्र प्रदेश आए करीब 3 हजार नए केस
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 2974 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटों में 3290 संक्रमितों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 19 लाख के पार हो गई है।  

ओडिशा में 2215 नए मामले, 66 मरीजों की मौत
ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 2,215 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,54,326 हो गई जबकि 66 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 5,058 पर पहुंच गई है। 

तमिलनाडु में नए केस 2000 पार
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,079 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 25,35,402 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यहां बीते 24 घंटे में 29 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 33,724 तक पहुंच गई है।

कर्नाटक में भी आंकड़ा 1500 पार
कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1708 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 28,83,947 हो गई है जबकि 36 लोगों की मौत के साथ राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या अब 36,157 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 29,291 मरीजों का इलाज चल रहा है ।

असम में भी कोरोना का आंकड़ा बढ़ा
बीते कुछ समय से असम में भी कोरोना के डेली केस लगातार बढ़ रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रविवार को भी राज्य में कोरोना के 1 हजार 329 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 15 लोगों की संक्रमण से जान भी गई है। 

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 578 नए मामले
तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 578 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर महामारी से राज्य में तीन और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 3,759 पर पहुंच गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें