Hindi Newsदेश न्यूज़6-year-old brain dead girl saves 5 lives becomes youngest organ donor at AIIMS Delhi - India Hindi News

6 साल की ब्रेन डेड बच्ची 5 लोगों की देगी नई जिंदगी, एम्स दिल्ली में सबसे कम उम्र की डोनर बनी

सिर पर गोली लगने के बाद ब्रेन डेड घोषित 6 साल की रोली प्रजापति के माता-पिता ने एम्स दिल्ली को उसके अंग प्रत्यारोपण की मंजूरी दे दी है। इसी के साथ रोली प्रजापति एम्स की सबसे छोटी डोनर बन गई है...

Gaurav Kala एएनआई, नई दिल्लीWed, 18 May 2022 09:29 PM
share Share
Follow Us on
6 साल की ब्रेन डेड बच्ची 5 लोगों की देगी नई जिंदगी, एम्स दिल्ली में सबसे कम उम्र की डोनर बनी

नोएडा में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई 6 साल की बच्ची रोली प्रजापति के माता-पिता ने अपनी बेटी के अंगों को दान करने का फैसला लिया है। इस फैसले के साथ ही रोली एम्स नई दिल्ली के इतिहास में सबसे कम उम्र की डोनर बन गई है। मिली जानकारी के अनुसार, रोली के सिर में गोली लगी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जल्द ही, वह चोट की गंभीरता के कारण कोमा में चली गई और फिर उसे एम्स दिल्ली में रेफर किया गया। बच्ची को बचाने के असफल प्रयासों के बाद डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। 

एम्स के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. दीपक गुप्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "साढ़े छह साल की बच्ची रोली 27 अप्रैल को अस्पताल पहुंची थी। उसे सिर पर गोली लगी थी। जिस वजह से दिमाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। वह लगभग ब्रेन डेड हालत में अस्पताल पहुंची। इसलिए, हमने परिवार के सदस्यों से पूरी बात बताई।"

दीपक गुप्ता ने आगे कहा, "हमने उस बच्ची को ब्रेन डेड होने की बात बताई। फिर हमारी डॉक्टरों की टीम ने माता-पिता के साथ बैठकर बच्ची के अंग दान के बारे में बात की। हमने माता-पिता को सलाह दी और उनकी सहमति मांगी कि क्या वे अन्य बच्चों के जीवन को बचाने के लिए अंग दान करने के इच्छुक होंगे?" 

एम्स के डॉक्टर ने अंगदान करने और पांच लोगों की जान बचाने के लिए रोली के माता-पिता की सराहना की है। दान के लिए अंग बच्ची के जिगर, गुर्दे, कॉर्निया और दोनों हृदय वाल्व को दान किया जाना है। इस अंगदान के साथ ही रोली एम्स दिल्ली के इतिहास में सबसे कम उम्र की डोनर बन गई है। गुप्ता ने कहा, "अंगदान के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के बावजूद यह कदम उठाने के लिए हम माता-पिता के बहुत आभारी हैं। उन्होंने जीवन बचाने के महत्व को समझा है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।