Hindi Newsदेश न्यूज़5 killed, 9 missing in Arunachal landslide

अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन से पांच मरे

अरुणाचल प्रदेश के पपुम पारे जिले में लगातार बारिश होने के कारण मंगलवार को हुए भारी भूस्खलन में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और नौ अन्य लापता हैं। इस भूस्खलन की चपेट में आठ आए हैं। सगली के अतिरिक्त...

इटानगर, एजेंसी Wed, 12 July 2017 01:15 AM
share Share

अरुणाचल प्रदेश के पपुम पारे जिले में लगातार बारिश होने के कारण मंगलवार को हुए भारी भूस्खलन में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और नौ अन्य लापता हैं। इस भूस्खलन की चपेट में आठ आए हैं।

सगली के अतिरिक्त उपायुक्त जलाश पटर्नी के मुताबिक, लैपटैप गांव में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भूस्खलन हुआ जिसमें कई दब गए। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है और किसी के बचने की संभावना कम है। जिले में बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है।

अधिकारियों ने कहा कि मलबे में से अबतक पांच शवों को निकाला गया है। अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने घटना पर गहरा दुख जताया और फौरन बचाव अभियान के आदेश दिए ताकि कोई फंसा हुआ हो तो उसे बचा लिया जाए।

उन्होंने मतृकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित लोगों को खाना और दवाइयों जैसी जरूरी सहायता देने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने को भी कहा। एनडीआरएफ की 35 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंच गई है और स्वयंसेवकों तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाव अभियान चला रही है।

खांडू ने लोगों से सतर्क रहने और जोखिम भरे स्थानों को छोड़ने की अपील की।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें