4 Children Become HIV Positive After Blood Transfusion In Nagpur 1 Dies - India Hindi News नागपुरः अस्पताल में खून चढ़ाने के बाद चार बच्चे HIV पॉजिटिव, एक की मौत, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़4 Children Become HIV Positive After Blood Transfusion In Nagpur 1 Dies - India Hindi News

नागपुरः अस्पताल में खून चढ़ाने के बाद चार बच्चे HIV पॉजिटिव, एक की मौत

नागपुर के एक अस्पताल में चार बच्चे कथित तौर पर खून चढ़ाने के बाद एचआईवी संक्रमित हो गए। इन चारों मरीजों को थैलेसीमिया के इलाज के लिए खून चढ़ाया गया था। इन बच्चों में से एक की मौत हो गई है।

Gaurav Kala एएनआई, नागपुरThu, 26 May 2022 04:36 PM
share Share
Follow Us on
नागपुरः अस्पताल में खून चढ़ाने के बाद चार बच्चे HIV पॉजिटिव, एक की मौत

नागपुर के एक अस्पताल में चार बच्चे कथित तौर पर खून चढ़ाने के बाद एचआईवी संक्रमित हो गए। इन चारों मरीजों को थैलेसीमिया के इलाज के लिए खून चढ़ाया गया था। जिसके बाद ये संक्रमित पाए गए। इसमें से एक बच्चे की मौत हो गई है। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने उच्च स्तरीय जांच बैठा दी है।

स्वास्थ्य विभाग के सहायक उप निदेशक डॉ आर के धाकाटे ने कहा, "चार बच्चे एचआईवी से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से एक बच्चे की मौत हो गई है। हम सभी जानकारी एकत्र करेंगे और उच्च स्तरीय जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।"

उन्होंने कहा कि खाद्य एवं औषधि विभाग (एफडीए) ने भी मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। थैलेसीमिया रोगियों को दिए गए रक्त का न्यूक्लिक एसिड टेस्ट (एनएटी) परीक्षण जल्द ही किया जाएगा। इन मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि मरीजों को दूषित खून दिया गया था। 

डॉक्टर के मुताबिक, "इलाज के दौरान उनका परीक्षण किया गया और उन्हें एचआईवी संक्रमित पाया गया। जब ब्लड बैंक द्वारा उन्हें दूषित रक्त दिया गया था तब वे कथित तौर पर एचआईवी और हेपेटाइटिस बी से संक्रमित पाए गए। खून की जांच के लिए एनएटी परीक्षण होना आवश्यक होता है है। लेकिन ब्लड बैंक में यह सुविधा नहीं होने के कारण बच्चों को यही खून चढ़ाया गया और इससे वे एचआईवी संक्रमित हो गए।"