2600 kg ganja 11 kg heroin This is how 9 tons of drugs were destroyed in Hyderabad - India Hindi News 2600 किलो गांजा, 11 किलो हेरोइन; हैदराबाद में ऐसे तबाह किया गया 9 टन नशा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़2600 kg ganja 11 kg heroin This is how 9 tons of drugs were destroyed in Hyderabad - India Hindi News

2600 किलो गांजा, 11 किलो हेरोइन; हैदराबाद में ऐसे तबाह किया गया 9 टन नशा

Say No To Drugs: 11 किलो हेरोइन को अप्रैल-मई 2022 में जब्त किया गया था। राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पर हुए एक्शन में मलावी, तंजानिया और एंगोला के नागरिकों से ये नशा जब्त किया गया था।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, हैदराबादTue, 27 June 2023 12:47 PM
share Share
Follow Us on
2600 किलो गांजा, 11 किलो हेरोइन; हैदराबाद में ऐसे तबाह किया गया 9 टन नशा

करोड़ों रुपये की कीमत का कई टन नशा हैदराबाद में राख हो गया। अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निरोधक दिवस पर हैदराबाद सीमा शुल्क विभाग ने सोमवार को 295 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 8,950 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। असम में भी पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निरोधक दिवस पर केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए 'नशा मुक्त भारत' और 'से नो टू ड्रग्स' अभियान के हिस्से के रूप में हैदराबाद के राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) और हैदराबाद सीमा शुल्क विभाग ने जब्त किए गए मादक पदार्थ नष्ट कर दिए।

हैदराबाद कस्टम्स ने जानकारी दी, 'तबाह किए गए पदार्थों में 2655.942 किलो गांझा, 11 किलो हेरोइन, 409.39 किलो एलप्राजोलेम, 142.932 किले एफीड्रीन हाइड्रोक्लोराइड और संबंधित सामग्री, 74.92 किलो किटामाइन हाइड्रोक्लोराइड, 2.956 किलो मेफीड्रोन, 53.983 किलो मेथाक्वालोन और 5595.14 किलो केमिकल्स को तबाह किया गया है।'

इनके अलावा 77 करोड़ रुपये की कीमत की 11 किलो हेरोइन को अप्रैल-मई 2022 में जब्त किया गया था। राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पर हुए एक्शन में मलावी, तंजानिया और एंगोला के नागरिकों से ये नशा जब्त किया गया था। मेडचल-मल्काजगिरी जिले के डुंडीगल गांव में स्थित मेसर्स हैदराबाद अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना में 295 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ नष्ट किया गया।

असम में भी कार्रवाई
इधर, असम में भी पुलिस ने 225 करोड़ रुपये के ड्रग्स में आग लगा दी। करीमगंज डिस्ट्रिक्ट पुलिस के अनुसार, 51.54 करोड़ रुपये की 25.77 किलो हेरोइन, 60.74 करोड़ रुपये की 12.14 लाख याबा टेबलेट्स, 3.02 करोड़ रुपये की 43242 बोतल कोडीन, 109.70 करोड़ रुपये 21941 किलो गांजा को खत्म किया गया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)