जानिए 2024 राशिफल वार्षिक, दिल्ली में स्थित, भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित उमेश चंद्र पंत से
दिल्ली के विख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित उमेश चंद्र पंत से सभी 12 राशियों का वार्षिक राशिफल 2024 के लिए। आइये जानने का प्रयास करते है सभी राशियों के लिए संक्षिप्त अवलोकन।

सभी के मन में जिज्ञासा रहती है कि नव वर्ष 2024 कैसा रहेगा। नव वर्ष 2024 हम सभी के लिए खुशियां लेकर आए, ऐसी सभी की कामना रहती है। मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए नव वर्ष 2024 क्या-कुछ लेकर आ रहा है, ग्रहों-नक्षत्रों की स्थति किसके लिए क्या लेकर आ रही है।
नव वर्ष 2024 में विद्यार्थियों, व्यापारियों, गृहणियों, नौकरी पेशा आदि अन्य सभी के लिए कैसा रहेगा, उन्हें मेहनत का फल कितना मिलेगा। ऐसे कई प्रकार के प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए आप अपना वार्षिक राशिफल जानने के लिए प्रत्येक नव वर्ष में उत्सुक रहते हैं। जानते है दिल्ली के विख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित उमेश चंद्र पंत से सभी 12 राशियों का वार्षिक राशिफल 2024 के लिए। आइये जानने का प्रयास करते है सभी राशियों के लिए संक्षिप्त अवलोकन।
2024 वार्षिक राशिफल सभी बारह राशियों के लिए (2024 Rashifal Varshik)
मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) 2024 Mesh Rashi
2024 मेष राशि वार्षिक राशिफल के अनुसार, वर्ष 2024 में कार्य तथा व्यापार में लगातार तरक्की के योग बन रहे हैं। तकनीक, कला, फिल्म, लेखन, संगीत, चिकित्सा, अनुसंधान, प्रबंधन, अध्ययन एवं अध्यापन से जुड़े क्षेत्रों के लोगों को अधिक परिश्रम एवं भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। घर परिवार को चलाने एवं परिजनों के मध्य समाजस्य स्थापित करने के अच्छे मौके रहेंगे। धन कमाने एवं जुटाने की प्रक्रिया को और सार्थक एवं सुखद करने के अवसर आपके पास मौजूद रहेगे। शैक्षिक एवं कार्मिक कौशल को उन्नत करने की कोशिशों की अधिकता रहेगी। इस वर्ष के शुरूआती दौर से ही आप मन की प्रसन्न्ता हेतु अधिकाधिक प्रयास करेंगे।
वृषभ राशि (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो) 2024 Vrishab Rashi
2024 वृषभ राशि वार्षिक राशिफल के अनुसार, वर्ष 2024 में कैरियर एवं कारोबार के क्षेत्रों में आपको अच्छी सफलता हासिल होगी। स्वजनों के मध्य अच्छे संबंधों की तरफ बढ़ने के मौके रहेंगे। धन कमाने एवं जुटाने के पहलुओं को और मजबूती देने के अवसर रहेंगे। फलतः आप कार्य एवं व्यापार को अच्छा करने में लगातार सक्षम रहेंगे। सीखने एवं सिखाने की कला में अद्भुत वृद्धि के योग रहेंगे। शारीरिक ऊर्जा को बढ़ाने और रोग तथा पीड़ाओं को दूर करने के सुखद एवं सकारात्मक अवसर रहेगे। यदि आपको कोई उम्रगत या फिर आन्तरिक पीड़ादि हैं, तो उसे दूर करने में इस वर्ष के सितारे सुखद एवं शानदार बने रहेंगे।
मिथुन राशि (क,की, कु,घ, ड.,छ, के, को, हा) 2024 Mithun Rashi
2024 मिथुन राशि वार्षिक राशिफल के अनुसार, वर्ष 2024 में फिल्म, कला, साहित्य, प्रबंधन, प्रकाशन, सूचना प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, बैंकिंग सैन्य सुरक्षा एवं खेल के क्षेत्रों में कार्य करने वालो को अच्छी सफलता मिलेगी । स्वजनों एवं संबंधियों के मध्य परस्पर तालमेल बढ़ाने और घर का वातावरण सुखद बनाने की प्रक्रिया में तीव्रता लाने की जरूरत रहेगी। धन कमाने एवं जुटाने की प्रक्रिया सतत् आगे बढ़ती हुई रहेगी। अध्ययन एवं अध्यापन से जुड़े कामों को पूरा करने के लिए और सक्रिय होने की जरूरत रहेगी। शारीरिक क्षमताओं को अच्छा करने एवं अच्छा स्वास्थय प्राप्त करने की दिशा में सफलता मिलेगी । 2024 मिथुन वार्षिक राशिफल के अनुसार
कर्क राशि (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) 2024 Kark Rashi
2024 कर्क राशि वार्षिक राशिफल के अनुसार, वर्ष 2024 में आजीविका से जुड़े कामो को पूरा करने में लगातार प्रगति मिलती रहेगी। जीवन साथी को लेकर उत्साहित रहेगे। घर परिवार के बुजुर्ग माता-पिता के प्रति सम्मान एवं उन्हें सेवा देने का अभियान जारी रहेगा। सृजनात्मक, कलात्मक, एवं कानूनी कामों को पूरा करने में लगातार प्रगति के मौके रहेंगे। अध्ययन एवं अध्यापन के क्षेत्रों में कोई खास मुकाम अर्जित होने के आसार रहेंगे। बेहतर व अच्छी कार्य क्षमता में उन्नति रहेगी। शारीरिक क्षमताओं को अच्छा करने तथा रोग एवं पीड़ाओं को दूर करने में वांछित प्रगति के आसार रहेगे।
सिंह राशि (म, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टू, टे) 2024 Singh Rashi
2024 सिंह राशि वार्षिक राशिफल के अनुसार, वर्ष 2024 में कार्य एवं कारोबार को उच्च करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ने की प्रक्रिया जारी रहेगी। घर परिवार एवं नाते रिश्तेदारी से जुड़े कामो को पूरा करने के लिए लगातार यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ सकता है। आय के स्रोतों को विकसित करने और परम्परागत संसाधनों को और आधुनिक तथा नवीन बनाकर लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर लगातार आगे बढ़ते हुए रहेंगे। अध्ययन एवं अध्यापन के क्षेत्रों में लगातार प्रगति के मौके रहेंगे। शारीरिक ताकत को अच्छा एवं तंदुरस्त करने के सुखद एवं शानदार मौके रहेंगे।
कन्या राशि (टो, पा,पी, पू,ष, ण, ठ, पे, पो) 2024 Kanya Rahi
2024 कन्या राशि वार्षिक राशिफल के अनुसार, वर्ष 2024 में कार्य एवं व्यापार में आ रही मुश्किलों को दूर करने के शानदार मौके रहेगे। संबंधों में कुछ अनचाहे लोगो से भेटवार्ता से मन में अप्रसन्नता हो सकती है। पूंजीगत निवेश एवं अर्थ प्रबंधन के सारे उपाय सफल रहेंगे। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में हैं, तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। सेहत को सुखद एवं शानदार बनाने हेतु आपको पूरी मुस्तैदी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी।
तुला राशि (रा, री, रू, रे, रो, त, ती, तू, ते) 2024 Tula Rashi
2024 तुला राशि वार्षिक राशिफल के अनुसार, वर्ष 2024 में कार्य तथा कारोबार को उच्च करने की दिशा में सतत् अग्रसर रहेंगे। संतान पक्ष के दायित्वों को पूरा करने में संलग्न रहेंगे। आय के स्रोतों को विकसित करने और वांछित धन कमाने के क्षेत्रों में लगातार प्रगति का दौर रहेगा। अध्ययन करने और विषयों की तैयारी में सकारात्मक माहौल बना हुआ रहेगा। शारीरिक तंदुरूस्ती बढ़ाने और रोग तथा पीड़ाओं को दूर करने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे। आपकी सधी हुई दिनचर्या रंग लाने वाली रहेगी।
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू) 2024 Vrichik Rashi
2024 वृश्चिक राशि वार्षिक राशिफल के अनुसार, वर्ष 2024 प्रबंधन तंत्र, चिकित्सा, तकनीक, उत्पादन, विक्रय, राजनैतिक, खेल तथा फिल्म से जुड़े क्षेत्रों के लोगो को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी। घर परिवार में खुशहाली आयेगी जिससे रिश्ते समृद्ध रहेंगे। व्यवसाय से धन कमाने एवं जुटाने की कोशिश सफल रहेगी। शिक्षण एवं प्रशिक्षण से जुड़े संस्थानों में आपको सकारात्मक माहौल मिलता रहेगा। एक के बाद एक कई कामों को पूरा करने की क्षमताओं में उन्नति रहेगी। आपकी सेहत सुखद एवं अच्छी बनी हुई रहेगी।
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ़, भे) 2024 Dhanu Rashi
2024 धनु राशि वार्षिक राशिफल के अनुसार, वर्ष 2024 में आपका राजनैतिक प्रभुत्व बढ़ेगा। कैरियर के जो भी क्षेत्र हैं, चाहे वह खेल हो या फिर फिल्म कला आदि के क्षेत्र हो, उनमें वांछित सफलता के योग रहेंगे। घर परिवार से जुड़े लोगों से अच्छा संवाद जारी रहेगा। आर्थिक स्रोतों को विकसित करने उन्हें आगे बढ़ाने की मुहिम सफल रहेगी। स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में आपको कोई खास मुकाम अर्जित होगा। सेहत सुखद एवं शानदार रहेगी। शारीरिक शक्ति में इजाफा रहेगा।
मकर राशि (भो, ज, जी, खि, खु,खे, खो, ग,गी र) 2024 Makar Rashi
2024 मकर राशि वार्षिक राशिफल के अनुसार, वर्ष 2024 में राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन में बढ़त के मौके रहेंगे। पारिवारिक एवं नाते-रिश्तेदारी के दायित्वों को पूरा करने की दिशा में अग्रसर रहेगे। भौतिक सुख-सुविधाओं को उन्नत करने के मौके रहेंगे। राजकीय कार्यो में जानकारी को अच्छा करने तथा कार्मिक क्षमताओं को बेहतर बनाने के मौके रहेंगे। स्वास्थ्य को सुन्दर तथा बलशाली बनाने की प्रक्रिया रंग लाने वाली रहेगी। कार्यो में ज्ञान वृद्धि तथा कार्मिक क्षमताओं को बेहतर बनाने के मौके रहेंगे।
कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा) 2024 Kumbh Rashi
2024 कुम्भ राशि वार्षिक राशिफल के अनुसार, वर्ष 2024 में निजी एवं सरकारी उपक्रमों से बेहतरीन लाभ होने के आसार रहेंगे। कार्य एवं कारोबार की तलाश को महत्वपूर्ण सफलता के आसार रहेंगे। परिजनों से जुड़े पहलुओं को उच्च करने में सकारात्मक माहौल रहेगा। आय के स्रोतों से वांछित लाभांश नहीं मिल पाने के कारण परेशान रहेंगे। विषयों को सीखने और समझने में वांछित प्रगति के मौके रहेंगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में आलस्य न करें। सेहत अधिक ऊर्जावान रहेगी। शरीर व्यायाम के द्वारा शरीर सुडौल और सुन्दर बनेगा।
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, त्र, दे, दो, चा, ची) 2024 Meen Rashi
2024 मीन राशि वार्षिक राशिफल के अनुसार, वर्ष 2024 में निजी एवं सरकारी उपक्रमों में रोजगार पाने और प्राप्त रोजगार को संचालित करने की दिशा में सतत् भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। जीवन को सहज एवं सुन्दर बनाने की प्रक्रिया रंग लाने वाली रहेगी। भौतिक सुख- सुविधाओं को उच्च करने तथा आर्थिक स्रोतों को नियमित करने की दिशा में पूरी तरह से तत्पर रहेंगे। गणित, विज्ञान, तकनीक चिकित्सा एवं अनुसधान के क्षेत्रों में कदम-कदम पर सफलता रहेगी। यदि पहले के कोई रोग एवं पीड़ा है, तो उन्हें दूर करने में अच्छी प्रगति मिलती रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।