Hindi Newsदेश न्यूज़200 rupees subsidy on every gas cylinder modi government announce - India Hindi News

रसोई गैस पर 200 रुपए की मिलेगी सब्सिडी, इन 9 करोड़ लोगों को फायदा

पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के अलावा मोदी सरकार ने गैस सिलेंडरों पर 200 रुपए सब्सिडी देने का भी ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को इसका ऐलान किया...

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 May 2022 08:00 PM
share Share

शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के अलावा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी देने का भी ऐलान किया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो बड़ी घोषणाएं की। पहला पेट्रोल डीजल की एक्साइज ड्यूटी कम करते हुए पेट्रोल के दामों में 8 और 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम कर दिया है। इसके बाद पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी।

साथ ही निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।

ईंधन की कम करने और उज्जवला योजना के तहत 9 करोड़ लाभार्थियों को सब्सिडी देने के ऐलान पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, हमेशा हमारे लिए लोग पहले होते हैं। आज के फैसले में विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट इसका सबूत है। विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे, हमारे नागरिकों को राहत प्रदान करेंगे और 'ईज ऑफ लिविंग' को आगे बढ़ाएंगे। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें