Hindi Newsदेश न्यूज़17 march 2020 todays news read top news of national and international

17 March 2020: फ्लोर टेस्ट को लेकर शिवराज की याचिका पर SC में सुनवाई आज, जानें किन खबरों पर रहेगी नजर

मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट कराए जाने की शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश विधानसभा को कोरोना के चलते 26 मार्च तक स्थगित कर दिया है। वहीं,...

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, Tue, 17 March 2020 08:08 AM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट कराए जाने की शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश विधानसभा को कोरोना के चलते 26 मार्च तक स्थगित कर दिया है। वहीं, राज्यपाल लालजी टंडन ने आज फिर से कमलनाथ सरकार से फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो लिंक के जरिए आज बांग्लादेश में शेख मुजीब-उर-रहमान के जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे। बंबई उच्च न्यायालय और नागपुर, औरंगाबाद तथा गोवा स्थित उसकी पीठों में आज से प्रतिदिन महज दो घंटे कामकाज होगा। जानें, आज किन-किन खबरों पर रहेगी नजर:

फ्लोर टेस्ट: शिवराज की याचिका पर SC में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट मप्र की कमलनाथ सरकार को राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने का निर्देश देने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करने पर सोमवार को तैयार हो गया। चौहान ने अपनी याचिका में कहा है कि कमलनाथ सरकार के पास सत्ता में बने रहने का 'कोई नैतिक, कानूनी, लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकार नहीं रह गया है।

मुजीब-उर-रहमान की जन्म शताब्दी समारोह का हिस्सा बनेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो लिंक के जरिए आज बांग्लादेश में शेख मुजीब-उर-रहमान के जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे। ढाका के नेशनल परेड ग्राउंड में 17 मार्च को साल भर चलने वाले समारोह का आयोजन किया जाना था जिसमें मोदी सहित कई विदेशी गणमान्य लोगों के भाग लेने की उम्मीद थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण समारोह में अब लोगों की भीड़ नहीं जुटेगी।

UP Cabinet : योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, हो सकते हैं कई अहम फैसले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सबेरे 11 बजे से कैबिनेट की बैठक बुलाई है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि 19 मार्च को योगी सरकार तीन साल पूरे करने जा रही है, इस मद्देनजर कई अहम फैसले किए जा सकते हैं। हालांकि देर रात तक मंत्रियों को कैबिनेट बैठक का एजेंडा जारी नहीं किए जाने के कारण यह पता नहीं चल सका कि कौन-कौन से प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में मंजूरी के लिए पेश किए जाएंगे। वैसे माना जा रहा है कि करीब आधा दर्जन फैसले किए जा सकते हैं।

MP: राज्यपाल ने आज फ्लोर टेस्ट कराने का दिया निर्देश

अपने पहले निर्देश का पालन नहीं किए जाने पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पुन: एक पत्र लिखकर मंगलवार यानी 17 मार्च तक सदन में शक्ति परीक्षण करवाने एवं बहुमत सिद्ध करने के निर्देश दिए हैं। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो यह माना जाएगा कि वास्तव में आपको विधानसभा में बहुमत प्राप्त नहीं है।

कोरोना: गुजरात के सभी राष्ट्रीय उद्यान आज से बंद

गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य के सभी राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य और संरक्षित क्षेत्र बंद करने का सोमवार को आदेश दिया। मुख्य वन्यजीव संरक्षक श्यामल टीकादार द्वारा जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि राज्य के राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य और संरक्षित क्षेत्र मंगलवार से 29 मार्च तक बंद रहेंगे।

UAE आज से नहीं जारी करेगा नए वीजा

कोरोना वायरस के चलते संयुक्त अरब अमीरात 17 मार्च से नए वीजा जारी करना बंद करेगा। हालांकि, इस फैसले से मौजूदा वीजा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस फैसले के बाद एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा दुबई के लिए अपनी उड़ान रद्द कर दी है।

कोरोना: बंबई उच्च न्यायालय में मंगलवार से सिर्फ दो घंटे होगा कामकाज

बंबई उच्च न्यायालय और नागपुर, औरंगाबाद तथा गोवा स्थित उसकी पीठों में 17 मार्च से प्रतिदिन महज दो घंटे कामकाज होगा। यह आदेश कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जारी किया गया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बी. पी. धर्माधिकारी और अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों की बैठक के बाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को यह परिपत्र जारी किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें