सोशल मीडिया के जरिये स्कूली छात्रा से यौन उत्पीड़न मामले में पिता सहित 12 गिरफ्तार
कन्नूर जिले में एक स्कूली छात्रा से सोशल मीडिया के जरिये सम्पर्क करके उसका कई व्यक्तियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर कथित यौन उत्पीड़न करने के सिलसिले में एक स्थानीय डीवाईएफआई नेता सहित 12 व्यक्तियों...
कन्नूर जिले में एक स्कूली छात्रा से सोशल मीडिया के जरिये सम्पर्क करके उसका कई व्यक्तियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर कथित यौन उत्पीड़न करने के सिलसिले में एक स्थानीय डीवाईएफआई नेता सहित 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में लड़की का पिता भी शामिल है।
डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन आफ इंडिया (डीवाईएफआई) केरल में सत्ताधारी माकपा की युवा इकाई है। कन्नूर के पुलिस अधीक्षक शिव विक्रम ने पीटीआई को बताया, ''पांच अलग अलग पुलिस थानों में 16 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं...हमारा मानना है कि 20 से अधिक आरोपी हैं। हम और लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।
घटना दिसम्बर के पहले सप्ताह में उस समय प्रकाश में आयी जब एक आरोपी ने पीड़िता के भाई को कॉल की और यह धमकी देते हुए 50 हजार रूपये की मांग की कि उसके पास लड़की की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें हैं जिन्हें वह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा। पुलिस के अनुसार भाई को आरोपी ने पलक्कड में कथित तौर पर पीटा।
पुलिस ने बताया कि आरोपी कक्षा 10वीं की छात्रा से सोशल मीडिया पर एक महिला की फर्जी प्रोफाइल बनाकर सम्पर्क में आये। 19 नवम्बर को उसे जिले के पारसिनीकाडावू स्थित एक लॉज में ले गए और वहां चार व्यक्तियों ने उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने बताया कि लॉज के प्रबंधक को अपराध के बारे में पुलिस को सूचना नहीं देने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि लड़की के बयान के आधार पर मामले में पहली प्राथमिकी पोक्सो कानून के तहत दर्ज की गई। इसी तरह की एक अन्य घटना में एक नाबालिग लड़की, जो परोक्ष रूप से पीड़िता की दोस्त थी उसका कुछ लोगों द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया। इस संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है।