108 army women officers to promote in Colonel rank in different branches सियाचीन में तैनाती से शुरू बयार, अब नहीं थमेगी रफ्तार; कर्नल बनेंगी देश की 108 बेटियां, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia News108 army women officers to promote in Colonel rank in different branches

सियाचीन में तैनाती से शुरू बयार, अब नहीं थमेगी रफ्तार; कर्नल बनेंगी देश की 108 बेटियां

सेना के सूत्रों ने बताया कि यह पहली बार है कि भारतीय सेना में इंजीनियर्स, मिलिट्री इंटेलिजेंस, आर्मी एयर डिफेंस, आयुध और सेवा सहित शाखाओं में कमांड भूमिकाओं के लिए महिला अधिकारियों का चयन किया जाएगा।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Jan 2023 08:08 AM
share Share
Follow Us on
सियाचीन में तैनाती से शुरू बयार, अब नहीं थमेगी रफ्तार; कर्नल बनेंगी देश की 108 बेटियां

सेना में 108 महिला अधिकारियों को कर्नल के पद पर पदोन्नत किया जाएगा और इसके लिए प्रक्रिया सोमवार (9 जनवरी) से शुरू की जाएगी। सेना के सूत्रों ने बताया कि यह पहली बार है कि भारतीय सेना में इंजीनियर्स, मिलिट्री इंटेलिजेंस, आर्मी एयर डिफेंस, आयुध और सेवा सहित शाखाओं में कमांड भूमिकाओं के लिए महिला अधिकारियों का चयन किया जाएगा। यह कदम सियाचिन ग्लेशियर में एक महिला अधिकारी को तैनात किए जाने के तुरंत बाद उठाया गया है और लगभग सभी हथियारों और सेवाओं में अधिक महिलाओं को समान अवसर दिए जा रहे हैं।

सेना के अधिकारियों ने इंडिया टुडे को बताया, “भारतीय सेना के विभिन्न परिचालन थिएटरों में महिलाएं गर्व और आत्मविश्वास से सेवा कर रही हैं। महिला अधिकारियों को उनके पुरुष समकक्षों के बराबर अवसर दिए जा रहे हैं। कर्नल रैंक में टेनेंट कमांड असाइनमेंट के लिए महिला अधिकारियों के चयन की प्रक्रिया प्रगति पर है।”

अन्य उपाय जो सेना द्वारा महिला अधिकारियों के सशक्तिकरण के लिए पहले ही लागू किए जा चुके हैं, उनमें सभी शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला अधिकारियों को उनके पुरुष समकक्षों के साथ स्थायी कमीशन के लिए विचार करना शामिल है।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए एक वर्ष में महिला कैडेटों के लिए 20 रिक्तियां निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमियों में एसएससी महिला अधिकारियों के लिए 80 रिक्तियां जारी की जाती हैं। सेना उड्डयन कोर की फ्लाइंग शाखा में महिला अधिकारियों की सीधी कमीशनिंग 2022 से शुरू हुई है।

सियाचीन ग्लेशियर में महिला अफसर की तैनाती
कोर ऑफ इंजीनियर्स के कैप्टन शिवा चौहान को सियाचिन ग्लेशियर में एक फ्रंटलाइन पोस्ट पर तैनात किया गया है, जो दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में एक महिला सेना अधिकारी की पहली ऐसी परिचालन तैनाती है। अधिकारी को कठोर प्रशिक्षण के बाद तीन महीने के कार्यकाल के लिए सियाचिन में लगभग 15,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुमार पोस्ट पर तैनात किया गया था। प्रशिक्षण में धीरज प्रशिक्षण, बर्फ की दीवार पर चढ़ना, हिमस्खलन और हिमस्खलन बचाव और उत्तरजीविता अभ्यास शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।