Hindi Newsदेश न्यूज़10 killed 32 injured in Tempo tanker collision in Nanded Maharashtra

महाराष्ट्र के नांदेड़ में टेंपो-टैंकर की टक्कर में 10 की मौत, 32 घायल

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में लातूर-मुखेड़ मार्ग पर आज एक टेंपो और एक टैंकर की टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।   मुखेड़ के वरिष्ठ पुलिस...

एजेंसी मुंबईSat, 12 May 2018 04:51 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में लातूर-मुखेड़ मार्ग पर आज एक टेंपो और एक टैंकर की टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

  मुखेड़ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस बी चौबे ने पीटीआई को बताया कि यह दुर्घटना आज सुबह नांदेड़ के जांब गांव में हुई । जब ईंधन भरे टैंकर की, एक शादी समारोह के लिए लोगों को ले जा रहे एक टेंपो के साथ टक्कर हो गई।

    अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में आठ महिलाएं हैं और 32 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 10 व्यक्तियों की हालत नाजुक है।

    उन्होंने बताया कि घायलों को मुखेड़ और लातूर जिले के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

   पुलिस ने बताया कि ये सभी टेंपो में सवार थे।

   लातूर के उप पुलिस निरीक्षक गणेश किंद्रे ने बताया कि टेंपो में सवार सभी लोग लातूर के औसा तहसील के खरोसा गांव के हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें