महाराष्ट्र के नांदेड़ में टेंपो-टैंकर की टक्कर में 10 की मौत, 32 घायल
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में लातूर-मुखेड़ मार्ग पर आज एक टेंपो और एक टैंकर की टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। मुखेड़ के वरिष्ठ पुलिस...
एजेंसी मुंबईSat, 12 May 2018 04:51 PM
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में लातूर-मुखेड़ मार्ग पर आज एक टेंपो और एक टैंकर की टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
मुखेड़ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस बी चौबे ने पीटीआई को बताया कि यह दुर्घटना आज सुबह नांदेड़ के जांब गांव में हुई । जब ईंधन भरे टैंकर की, एक शादी समारोह के लिए लोगों को ले जा रहे एक टेंपो के साथ टक्कर हो गई।
अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में आठ महिलाएं हैं और 32 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 10 व्यक्तियों की हालत नाजुक है।
उन्होंने बताया कि घायलों को मुखेड़ और लातूर जिले के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि ये सभी टेंपो में सवार थे।
लातूर के उप पुलिस निरीक्षक गणेश किंद्रे ने बताया कि टेंपो में सवार सभी लोग लातूर के औसा तहसील के खरोसा गांव के हैं।
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।