Hindi Newsदेश न्यूज़Stop shouting I am not your father Anand Ranganathan fights with Ashutosh during live debate watch VIDEO

चिल्लाना बंद करो, मैं तुम्हारा पिता नहीं हूं; लाइव डिबेट के दौरान आशुतोष से हुई आनंद रंगनाथन की लड़ाई; VIDEO

  • आशुतोष ने बहस के दौरान आनंद रंगनाथन पर व्यक्तिगत आरोप लगाने की बात कही। आशुतोष स्टूडियो में ही आनंद रंगनाथन की ओर बढ़े। हालांकि, वरिष्ठ एंकर नविका कुमार ने बीच बचाव किया और लड़ाई को शांत किया।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 07:26 AM
share Share
Follow Us on

पत्रकार और पूर्व राजनेता आशुतोष की लेखक आनंद रंगनाथन के साथ बहस के साथ टाइम्स नाउ नवभारत चौनल पर लाइव टीवी न्यूज डिबेट के दौरान लड़ाई हो गई। आशुतोष ने लेखक पर अपमान करने का आरोप लगाया है। वायरल हुए वीडियो में आशुतोष और आनंद रंगनाथन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के आबकारी नीति मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर चर्चा कर रहे हैं। इसी दौरान दोनों की बहस तीखी नोकझोंक में बदल जाती है।

डिबेट के दौरान केजरीवाल को मिली जमानत का मुद्दा गणेश उत्सव के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश धनंजय चंद्रचूड़ के घर पर पीएम मोदी के पूजा के लिए जाने पर जा टिका। आनंद रंगनाथन ने आशुतोष की उस टिप्पणी पर सवाल उठाया जिसमें उन्होंने कहा था कि एक पत्रकार के तौर पर वह जहां चाहें जाने के लिए स्वतंत्र हैं। इसपर आनंद रंगनाथन ने कहा कि अगर एक पत्रकार के तौर पर वह जहां चाहें जाने के लिए स्वतंत्र हैं, तो यह नियम बाकी सभी पर लागू होता है। चीफ जस्टिस के लिए भी लागू होता है।

आशुतोष ने बहस के दौरान आनंद रंगनाथन पर व्यक्तिगत आरोप लगाने की बात कही। आशुतोष स्टूडियो में ही आनंद रंगनाथन की ओर बढ़े। हालांकि, वरिष्ठ एंकर नविका कुमार ने बीच बचाव किया और लड़ाई को शांत किया।

आनंद रंगनाथन ने आशुतोष से कहा, "चिल्लाना बंद करो, मैं तुम्हारा पिता नहीं हूं।" इसके जवाब में आशुतोष ने आनंद रंगनाथन को खूब सुनाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें