Hindi Newsदेश न्यूज़Stones pelting at Tapti Ganga Express train Jalgaon railway station going to Prayagraj Mahakumbh

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर जलगांव में पथराव, महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रही थी ट्रेन

  • अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों के अनुसार, जलगांव स्टेशन से रवाना होने के दो-तीन किलोमीटर बाद ट्रेन पर पत्थर फेंका गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Niteesh Kumar भाषाMon, 13 Jan 2025 07:19 AM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र में जलगांव रेलवे स्टेशन के नजदीक रविवार को ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ। यह रेलगाड़ी महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है। एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, केवल बी6 कोच की खिड़की का एक शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

ये भी पढ़ें:NSG से लेकर अंडरवॉटर ड्रोन कर रहे महाकुंभ की सुरक्षा, आज से पवित्र स्नान शुरू
ये भी पढ़ें:कैसे बनाए जाते हैं नागा, महाकुंभ के बाद कहां रहते हैं; नागा संत ने सबकुछ बताया

जलगांव रेलवे पुलिस के अधिकारी ने ट्रेन पर पथराव को लेकर और अधिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सवार कुछ यात्रियों ने पथराव की सूचना सोशल मीडिया मंच एक्स के जरिए दी। अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों के अनुसार, जलगांव स्टेशन से रवाना होने के दो-तीन किलोमीटर बाद ट्रेन पर पत्थर फेंका गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महाकुंभ को लेकर रेलवे की क्या तैयारियां

यह घटना ऐसे समय हुई जब प्रयागराज में सोमवार से महाकुंभ शुरू हो रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके लिए भारतीय रेलवे की तैयारी बढ़ाने के लिए रविवार को कई प्रमुख पहल की शुरुआत की। इसका उद्देश्य अगले 45 दिनों में होने वाले इस विशाल समागम में शामिल होने वाले लाखों तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित, निर्बाध और तकनीकी रूप से उन्नत सेवाएं प्रदान करना है। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी प्रेस वक्तव्य के अनुसार, इन पहलों में 24 घंटे कुंभ वॉर रूम, सभी निकटवर्ती स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे, बहुभाषी संचार प्रणाली और अतिरिक्त टिकट काउंटर आदि शामिल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें