Hindi Newsदेश न्यूज़stampede in bageshwar dham dhirendra krishna shastri programe he left stage

बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में मची भगदड़, भभूति पाने को बेकाबू हुई भीड़; मंच छोड़ चले गए धीरेंद्र शास्त्री

ठाणे में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक भभूति लेने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ गया।

Ankit Ojha हिन्दुस्तान टाइम्सSat, 4 Jan 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on

ठाणे के मानकोली नाका में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। एएनआई के वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की बेतहाशी भीड़ है। जानकारी के मुताबिक बागेश्वर धाम महाराज ने कहा कि वह भक्तों को भभूति बांटने वाले हैं। इसपर लोग बेतहाशा उनकी ओर दौड़ पड़े। शास्त्री ने कहा कि पहले महिलाएं और फिर पुरुष एक-एक कर मंच पर आएं। वहीं श्रद्धालु एक साथ ही मंच पर चढ़ने लगे जिससे भीड़ बेकाबू हो गई। चारों ओर चीख-पुकार मचने लगी।

स्टेज के पास खड़े सुरक्षा गार्ड ने लोगों को रोकने की कोशिश की। इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंच से उठकर चले गए। जानकारी के मुताबिक भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं को भीड़ से किसी तरह निकालने की कोशिश की जा रही है। कई लोगों की हालत भी अफरा-तफरी में बिगड़ने लगी। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

भिवंडी के मानकोली नाके के पास इंडियन ऑइल कंपनी के एक कार्यक्रम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे थे। उनके दर्शन करने के लिए कार्यक्रम में हजारों की भीड़ पहुंची। भीड़ में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी थे। भभूति पाने के लिए जब लोगों ने एक दूसरे को धकेलना शुरू किया तो अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और सुरक्षा कर्मचारियों ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया। वहीं महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को भीड़ से बाहर निकाला गया।

बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आश्रम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गड़ा गांव में है। यहां हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहां दरबार लगाते हैं और लोगों की समस्याएं दूर करने का दावा करते हैं। वह बताने से पहले ही लोगों के बारे में पर्ची पर सारी बातें लिख देते हैं। बीते कुछ सालों में ही उनके भक्त बड़ी संख्या में बढ़े हैं। ऐसे में उनके कार्यक्रम जहां भी होते हैं, वहां भारी भीड़ पहुंच जाती है। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करना भी बड़ी चुनौती होती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें