पहले चाकू घोंपा, फिर पत्नी को लगा दी आग; बेवफाई के शक में हैवान बना मजदूर पति
- हमले के बाद जब खमर बेड पर गिर पड़ी, तो फैयाज बाहर गया और अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर लाया। उसने खमर पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। इ
हैदराबाद के बंडलगुड़ा इलाके के हशमाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 25 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर फैयाज कुरैशी ने अपनी पत्नी खमर बेगम (23) की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, सोमवार रात को फैयाज ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक करते हुए पहले उसे चाकू से कई बार मारा और फिर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, फैयाज और खमर की शादी छह साल पहले हुई थी और उनके दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र पांच और तीन साल है। शादी के बाद से ही उनके बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते रहते थे, और फैयाज अक्सर अपनी पत्नी पर अन्य पुरुषों से संबंध होने का आरोप लगाता था। सोमवार रात को फैयाज घर लौटा और इसी बात पर दोनों में फिर से विवाद हो गया, जिसके बाद उसने रसोई के चाकू से खमर पर हमला कर दिया।
हमले के बाद जब खमर बेड पर गिर पड़ी, तो फैयाज बाहर गया और अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर लाया। उसने खमर पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। इस दौरान फैयाज की मां और उसके बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। आग लगने के बाद परिवार के लोगों ने शोर मचाया, जिससे पड़ोसी दौड़े और उन्हें बचाया।
हालांकि खबर है कि फैयाज ने बाद में आत्मसमर्पण कर दिया था, लेकिन पुलिस ने इसे खारिज करते हुए कहा है कि वह अभी फरार है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बंडलगुड़ा पुलिस इंस्पेक्टर के सत्यनारायण ने कहा, "छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते थे। सोमवार रात इसी तरह के एक झगड़े के दौरान फैयाज ने पत्नी को चाकू से हमला कर मार डाला और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।" पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फैयाज की तलाश जारी है।