Hindi Newsदेश न्यूज़stabbed and killed wife son suicide jumping ahead train

युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी, घर पहुंची पुलिस तो उड़ गए होश

  • मंगलुरु में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। जब उसकी मोटरसाइकल से सुराग लगाकर पुलिस उसके घऱ पहुंची तो वहीं दो लाशें और पड़ी थीं।

Ankit Ojha भाषाSun, 10 Nov 2024 11:24 AM
share Share

मंगलुरु के मुल्की पुलिस थाना क्षेत्र के पक्षीकेरे इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी और चार वर्ष के बेटे की कथित तौर पर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और उसके बाद ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने ॉ बताया कि पुलिस को आज दोपहर घटना के बारे में जानकारी मिली जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार आठ नवंबर को अपराह्न 12 बजकर 40 मिनट पर कार्तिक भट्ट (32) ने मुल्की पुलिस थाना क्षेत्र के कलापुर रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो पाई क्योंकि शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था और घटनास्थल पर कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज भी नहीं मिले। उसने बताया कि आज सुबह घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस को एक मोटरसाइकल की चाबी मिली। पुलिस को शक हुआ कि यह चाबी कार्तिक की मोटरसाइकिल की हो सकती है जिसे उसने संभवत: घटनास्थाल के निकट खड़ा किया होगा।

पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में खोजबीन शुरू की और दोपहर में पुलिस को एक वाहन मिला जिसमें वह चाबी लग गई जिसके बाद उस गाड़ी का पंजीकरण विवरण निकाला गया जिसकी फोटो से मृतक के चेहरे का मिलान हो गया। उसने बताया कि आरसी से उसके घर का पता चला।

पुलिस ने बताया कि आज शाम जब पक्षीकेरे में उसके पते पर पुलिस ने जांच की उसकी पत्नी और बेटे के शव मिले जिन पर चाकू से वार किए जाने के निशान थे। उसने बताया कि एक कमरे में छत के पंखे से एक साड़ी भी बंधी हुई थी जिससे ऐसा लगता है कि संभवत: किसी ने कमरे में आत्महत्या करने का प्रयास भी किया होगा। पुलिस की जांच में घटनास्थल पर एक सुइसाइड नोट मिला जिसमें कार्तिक ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या करने की बात स्वीकार की है और फिर आत्महत्या करने की बात लिखी है। पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अब तक घटना के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें