असम में रफ्तार का कहर; बोलेरो की टक्कर से ऑटो सवार 5 लोगों की मौत, सड़क जाम
- असम के कछार जिले में बोलेरो और ऑटो की टक्कर से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। सिलचर के पास रानीघाट इलाके में सोमवार के सुबह हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का प्रशासन के ऊपर गुस्सा फूट पड़ा।
असम के कछार जिले में बोलेरो और ऑटो की टक्कर से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। सिलचर के पास रानीघाट इलाके में सोमवार के सुबह हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का प्रशासन के ऊपर गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सड़क जाम करके तुरंत कार्रवाई की मांग की।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, टक्कर के दौरान दोनों ही वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। मृतक पांच लोगों में से चार एक ही परिवार के थे। वे पास के ही कछार के कलैन इलाके से सिलचर मेडीकल अस्पताल जा रहे थे। इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक जाकिर उद्दीन अपनी पत्नी रजिया बेगम और बेटे दिलावर हुसैन और बेटी रेहाना के साथ जाकिर का इलाज कराने के लिए अस्पताल जा रहे थे। उनके साथ में ही उनका पड़ोसी ताहिर भी मौजूद था। अस्पताल जाते समय ही यह घटना घटी ।
पुलिस के मुताबिक जाकिर और उसके परिवार के सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ताहिर ने अस्पताल जाते समय ही रास्ते में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना बहुत ही घातक थी, हालांकि बोलेरो सवार सभी किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की चोट नहीं आई है।
घटना के प्रत्यक्ष दर्शी लोगों ने बताया कि दोनों ही गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज थी। मोड़ पर दोनों गाड़ियों की आमने सामने से टक्कर हो गई। सड़क के किनारे पर भारी मात्रा में पेड़ों के कारण दूसरे तरफ से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते। इस तरह की दुर्घटना होने के पीछे यह भी एक बड़ा कारण है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क प्रदर्शन शुरू कर दिया और तत्काल कार्रवाई की मांग की। जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनको उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटा लिया गया।