Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Son inter caste marriage in Andhra Pradesh Mother tied to pole thrashed

बेटे ने दूसरी जाति में की शादी, तो मां को मिली सजा; लड़की वालों ने खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा

  • गोविंदम्मा के बड़े बेटे ईरन्ना ने दूसरी जाति की लड़की से प्रेम विवाह किया था, जिसका लड़की के परिवार ने विरोध किया था। दोनों ने इस साल की शुरुआत में यम्मिगनूर पुलिस की सुरक्षा में शादी की थी।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कुरनूलSat, 14 Sep 2024 11:04 AM
share Share

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के कलुकुंटा गांव में गुरुवार देर रात एक 55 वर्षीय महिला गोविंदम्मा को एक खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। महिला को इसलिए पीटा गया क्योंकि गोविंदम्मा के बेटे ने कुछ महीने पहले दूसरी जाति की लड़की से शादी की थी। महिला को गंभीर चोटें आई हैं। उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें बचाया और यम्मिगनूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पेड्दाकडुबुरु के सब-इंस्पेक्टर निरंजन रेड्डी के अनुसार, पीड़िता गोविंदम्मा अपने दो बेटों, ईरन्ना और राजू, और एक बेटी के साथ एससी कॉलोनी में रहती थीं। गोविंदम्मा के बड़े बेटे ईरन्ना ने दूसरी जाति की लड़की से प्रेम विवाह किया था, जिसका लड़की के परिवार ने विरोध किया था। दोनों ने इस साल की शुरुआत में यम्मिगनूर पुलिस की सुरक्षा में शादी की थी। वे दोनों बालिग थे। इस विवाह के कारण गांव के मुखिया नाराज हो गए और फरवरी में गोविंदम्मा के पूरे परिवार को गांव से बेदखल कर दिया गया।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरन्ना और उसकी पत्नी बेंगलुरु चले गए, जबकि गोविंदम्मा और उनका छोटा बेटा राजू यम्मिगनूर में रहने लगे। गुरुवार को गोविंदम्मा अपने व्यक्तिगत कार्य से गांव आई थीं। जैसे ही लड़की के परिवार को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने गोविंदम्मा को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। उन्होंने राजू को एक कमरे में बंद कर दिया और गोविंदम्मा को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद गांव की बिजली भी काट दी गई और महिला पर हमला जारी रहा।

घटना की जानकारी मिलने पर, राजू ने पेड्दाकडुबुरु पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गोविंदम्मा को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया। सब-इंस्पेक्टर निरंजन रेड्डी ने बताया कि घटना में शामिल दस लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें