Hindi Newsदेश न्यूज़Shivkumar Gautam did not run away after firing the shot Baba Siddique murder

गोली चलाकर भागा नहीं शिवकुमार गौतम, बाबा सिद्दीकी के मरने का आधे घंटे किया इंतजार

  • खबर है कि जब शिवकुमार गौतम को पता चल गया कि बाबा सिद्दीकी की हालत गंभीर है, तो वह निकल गया था। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने बताया है कि पहले प्लान था कि वह दो साथियों, धर्मराज कश्यप और गुरमैल सिंह से उज्जैन रेलवे स्टेशन मिलेगा

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 10:48 AM
share Share

मुंबई में बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम गिरफ्तार हो चुका है। उसने हत्याकांड को लेकर पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं। खबर है कि गौतम एनसीपी नेता पर गोली चलाने के बाद फरार नहीं हुआ था, बल्कि अस्पताल में उनके मरने का इंतजार कर रहा था। पुलिस तीन में से दो हमलावरों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि गौतम ने खुलासा किया है कि बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने के बाद वह लीलावती अस्पताल के बाहर खड़ा रहा। वह पता करना चाहता था कि सिद्दीकी मौत हो गई है या हमले में बच गए हैं। पुलिस ने बताया है कि गोली चलाने के बाद उसने तत्काल टीशर्ट बदली और अस्पताल के बाहर भीड़ में करीब आधे घंटे तक खड़ा रहा।

खबर है कि जब गौतम को पता चल गया कि सिद्दीकी की हालत गंभीर है, तो वह निकल गया था। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने बताया है कि पहले प्लान था कि वह दो साथियों, धर्मराज कश्यप और गुरमैल सिंह से उज्जैन रेलवे स्टेशन मिलेगा और वहां से बिश्नोई गैंग का सदस्य उन्हें वैष्णो देवी ले जाएगा। हालांकि, धर्मराज और गुरमैल के पकड़े जाने के कारण प्लान फेल हो गया।

ऐसे हुआ गिरफ्तार

खबर है कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था। मुंबई क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने नेपाल बॉर्डर के पास इन्हें गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ के मुताबिक, शिवकुमार ने बताया कि सिद्दीकी की हत्या के बाद उसे 10 लाख रुपये और साथ ही हर महीने कुछ न कुछ मिलने वाला था। पुलिस ने इस हत्या के सिलसिले में अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौतम और चार अन्य आरोपियों को यहां की एक अदालत ने सोमवार को 19 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें