Hindi Newsदेश न्यूज़second us flight to arrive amritsar airport with 119 deported indians

दूसरी बार अमेरिका से निकाले गए 119 भारतीय, आज अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा विमान

  • आज दूसरी बार अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतियों को अमेरिका भेजा जाएगा। शनिवार रात अमेरिका से आने वाला विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेगा। इस बार 119 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
दूसरी बार अमेरिका से निकाले गए 119 भारतीय, आज अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा विमान

अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 ग्लोबमास्टर III करीब 119 भारतीय नागरिकों को लेकर शनिवार रात को अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा।vयह दूसरी बार होगा, जब डोनाल्ड ट्रंप के पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद भारतीयों को निर्वासित किया जाएगा। इससे पहले, अमेरिका का एक सैन्य विमान भारत के विभिन्न राज्यों के 104 ‘अवैध प्रवासियों’ को लेकर अमृतसर पहुंचा था। ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत इन लोगों को डिपोर्ट किया था।

इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक और विमान के अमृतसर हवाई अड्डे पर आने की संभावना पर शुक्रवार को सवाल उठाया और केंद्र सरकार पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया।अमेरिका के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जब तक सभी अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस नहीं भेज दिया जाता, तब तक निर्वासन की प्रक्रिया जारी रहेगी।

सूत्रों के अनुसार, डिपोर्ट किए जाने लोगों में पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, राजस्थान और महाराष्ट्र के दो-दो तथा जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश का एक-एक व्यक्ति शामिल है। यह प्रक्रिया ऐसे समय में की जा रही है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका की यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर इमिग्रेशन सहित कई अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।

मोदी ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान सत्यापित भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी में सहयोग की भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की लेकिन साथ ही प्रवासियों का शोषण करने वाले मानव तस्करी नेटवर्क से निपटने की आवश्यकता पर भी बल दिया। ट्रंप प्रशासन ने भारतीयों को हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर एक सैन्य विमान से उनके देश वापस भेजा था, जिससे भारत में आक्रोश फैल गया था।

अमेरिकी इमिग्रेशन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन ने इस व्यवहार का बचाव करते हुए कहा है कि यह एक मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल है जिसका उपयोग निर्वासितों को ले जाने वाली उड़ानों में किया जाता है ताकि लोग भागने या कोई बाधा पैदा की कोशिश न कर सकें। हालांकि, आलोचकों का तर्क है कि यह तरीका विशेषकर उन व्यक्तियों के लिए अमानवीय है जिन्होंने इमिग्रेशन के नियमों के उल्लंघन के अलावा कोई अपराध नहीं किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें