Hindi Newsदेश न्यूज़Saudi Arabia big announcement regarding Haj pilgrimage top 5

हज यात्रा को लेकर सऊदी अरब का बड़ा ऐलान, वक्फ बोर्ड की शक्तियों पर HC के सवाल; टॉप 5 न्यूज

  • सऊदी अरब ने हज यात्रा को लेकर नया ऐलान किया है। सऊदी सरकार की तरफ से कहा गया है कि अब यहां आने वाले लोग अपने साथ अपने छोटे बच्चों को नहीं ला सकेंगे। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
हज यात्रा को लेकर सऊदी अरब का बड़ा ऐलान, वक्फ बोर्ड की शक्तियों पर HC के सवाल; टॉप 5 न्यूज

सऊदी अरब ने हज यात्रियों को लेकर नया ऐलान किया है। सऊदी सरकार की तरफ से कहा गया है कि इस बार हज करने के लिए आने वाले यात्री अपने साथ बच्चों को नहीं ला सकेंगे। यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को मद्देनजर रखकर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर कर्नाटक हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए वक्फ बोर्ड की शक्तियों के ऊपर सवाल उठाए हैं।

देश- दुनिया की पाँच बड़ीं खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ…

हज यात्रा को लेकर सऊदी अरब का बड़ा ऐलान, शुरू हो गया है रजिस्ट्रेशन

सऊदी अरब ने हज को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इस बार हज यात्री अपने साथ बच्चों को नहीं ले जा पाएंगे। हज और उमराह मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है। सऊदी अरब की तरफ से कहा गया है कि हज और उमराह के दौरान भारी भीड़ होती है। ऐसे में बच्चों के लिए बहुत खतरा रहता है। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। पढ़ें पूरी खबर..

वक्फ बोर्ड की शक्तियों पर HC ने उठाया सवाल, घेरे में कर्नाटक की कांग्रेस सरकार

संसद में वक्फ बिल फिर से लाने की तैयारी है और इस बीच कर्नाटक हाई कोर्ट ने वक्फ बोर्ड की शक्तियों पर सवाल उठाया है। अदालत ने सोमवार को एक केस की सुनवाई के दौरान कहा कि आखिर कैसे स्टेट वक्फ बोर्ड मुस्लिम दंपतियों को मैरिज और तलाक के सर्टिफिकेट जारी कर सकता है। अदालत ने इस मामले में बीते साल उस सरकारी आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसमें वक्फ बोर्ड को प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर..

पहली बार आमने-सामने रूस और अमेरिका, फाइटर जेट्स ने भारत में भरी उड़ान- VIDEO

Aero India 2025: बेंगलुरु के येलाहांका एयर बेस में आज से एशिया का सबसे बड़ा एयर शो ‘एयरो इंडिया’ शुरू हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका उद्घाटन किया। इस प्रतिष्ठित एयर शो का यह 15वां संस्करण है। इस बार यह खास इसलिए है क्योंकि इसमें कई दुर्लभ नजारे देखने को मिल रहे हैं। कट्टर प्रतिद्वंद्वी देश रूस और अमेरिका के स्टेल्थ फाइटर जेट पहली बार साथ और आमने-सामने नजर आए। एयर शो के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें रूसी फाइटर जेट SU-57 एयर बेस से टेक ऑफ करते दिख रहा है। पढ़ें पूरी खबर..

लंदन में भारतीय भाषा को लेकर नया विवाद, UK सांसद ने जताई आपत्ति, मस्क की भी हां

लंदन के व्हाइटचैपल स्टेशन पर बंगाली भाषा में नाम दिखने पर यूके सांसद रुपर्ट लोवे ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। उनकी इस आपत्ति पर दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने भी अपनी सहमति दी है। सांसद ने बंगाली भाषा में लिखे साइन बोर्ड की फोटो के साथ सोशल मीडिया पर लिखा कि यह लंदन है और यहां स्टेशनों के नाम अंग्रेजी और केवल अंग्रेजी में ही होने चाहिए। इस पोस्ट पर मस्क ने कमेंट में हां लिखते हुए अपना समर्थन व्यक्त किया। पढ़ें पूरी खबर..

ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर के पद से दिया इस्तीफा, पोस्ट किया वीडियो

ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की घोषणा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर की है। ममता कुलकर्णी ने कहा, ‘मैं महामंडलेश्वर, यामाई ममता नंदगिरी, इस पद से इस्तीफा दे रही हूं। आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों के बीच जो मुझे लेकर विवाद चल रहा है इसलिए मैं ये इस्तीफा दे रही हूं। मैं पिछले 25 साल से साध्वी थी और मैं आगे भी साध्वी ही रहूंगी।’ पढ़ें पूरी खबर..

अगला लेखऐप पर पढ़ें