Hindi Newsदेश न्यूज़Salman Khan threat case accused says No regrets going to jail for Bishnoi community

बिश्नोई समाज के लिए जेल जाने का अफसोस नहीं, क्या बोला सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी

  • पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई उसका आदर्श है। उसने कहा कि सलमान खान से जो 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी, ताकि वह बिश्नोई समुदाय के लिए मंदिर बना सके।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 02:07 PM
share Share

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजने और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को बीते दिनों गिरफ्तार किया गया था। इसने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा किया था। साथ ही, कहा कि बिश्नोई समाज के लिए जेल जाने को लेकर कोई अफसोस नहीं है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, इस मामले में भीका राम बिश्नोई को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया था। उसका कहना है कि उसे किसी बात का पछतावा नहीं है और वह बिश्नोई समुदाय के लिए जेल जा रहा है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई उसका आदर्श है। उसने कहा कि सलमान खान से जो 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी, ताकि वह बिश्नोई समुदाय के लिए मंदिर बना सके। वर्ली पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो देखा करता था। उसे इस बात को लेकर गर्व रहा कि गैंगस्टर जेल के अंदर से बिश्नोई समुदाय के लिए काम कर रहा है। आरोपी ने बताया, 'सलमान खान ने जो किया उसके लिए कभी माफी नहीं मांगी। चाहे वह हिट एंड रन केस हो या फिर काले हिरण के शिकार का मामला। इसलिए लॉरेंस बिश्नोई जो कर रहा है, वह भी सही है। मुझे जेल जाने का कोई अफसोस नहीं है, क्योंकि वह बिश्नोई समुदाय के लिए जेल जा रहा है।'

कर्नाटक से पकड़ा गया था आरोपी

बता दें कि 32 वर्षीय आरोपी राजस्थान का रहने वाला है जिसे कर्नाटक से पकड़ा गया था। बीते बुधवार को उसे महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया गया। इस बीच, सलमान खान को एक और धमकी मिली है। धमकी भरा संदेश भेजने वाले ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से 5 करोड़ रुपये की मांग की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धमकी भरा संदेश गुरुवार रात मुंबई यातायात पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर भेजा गया। मैसेज भेजने वाले ने अभिनेता को धमकाया और 5 करोड़ रुपए की मांग की। उसने दावा किया कि यह रकम बिश्नोई गिरोह की ओर से मांगी जा रही है। इसके अलावा व्यक्ति ने 'मैं सिकंदर हूं' गाने के गीतकार को भी धमकी दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें