मेरा भी समय आएगा; वायनाड से प्रियंका गांधी की बड़ी 'जीत' पर बोले पति रॉबर्ट वाड्रा
- रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मुझे अभी नहीं लगा रहा कि मुझे संसद में होने की जरूरत है। लोगों की सेवा के लिए देश के हर कोने में पहुंचता हूं। अभी प्रियंका संसद में आने की तैयारी करेंगी। उसके बाद मेरा भी समय आएगा।
केरल की वायनाड सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी बड़ी जीत की ओर दिखाई दे रही हैं। प्रियंका को अब तक चार लाख से ज्यादा वोटों की लीड मिल चुकी है। प्रियंका की जीत तय मानी जा रही है। इस पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मेरा भी समय आएगा। जब रॉबर्ट से पूछा गया कि प्रियंका अब संसद में आ चुकी हैं, अब आपका अगला कदम क्या एक्टिव पॉलिटिक्स में रहेगा? इस पर रॉबर्ट ने जवाब दिया, ''मैं जनता की सेवा करता रहता हूं। मुझे अभी नहीं लगा रहा कि मुझे संसद में होने की जरूरत है। लोगों की सेवा के लिए देश के हर कोने में पहुंचता हूं। अभी प्रियंका संसद में आने की तैयारी करेंगी। उसके बाद मेरा भी समय आएगा और जब भी आएगा तब देखेंगे। जब जनता चाहेगी, वही आगे होगा।''
रॉबर्ट वाड्रा ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट की मतगणना में प्रियंका की भारी बढ़त पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि जनता ने भारी जीत के साथ प्रियंका को लोकसभा में भेजने का निर्णय कर उनकी मेहनत का सम्मान किया है। रॉबर्ट ने प्रियंका को लेकर कहा कि वह बहुत मेहनती और अत्यंत निडर हैं और उन्हें विश्वास है कि लोकसभा में वह क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप उनके हितों के मुद्दे उठाएंगी और जन समस्या का समाधान करेंगी।
वहीं, महाराष्ट्र के नतीजों पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र के नतीजों से सीखना चाहिए और लोगों के फैसले का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने एएनआई से कहा, "हमें महाराष्ट्र के नतीजों से सीखना चाहिए और लोगों के फैसले का सम्मान करना चाहिए। हमें जीतने वाली पार्टी के साथ काम करना चाहिए और राज्य के विकास के लिए काम करना चाहिए।" हालांकि, झारखंड चुनाव के बारे में रॉबर्ट वाड्रा ने जेएमएम के नेतृत्व वाले महागठबंधन पर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बीजेपी ईडी और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों का इस्तेमाल करके सत्तारूढ़ पार्टी को परेशान नहीं करेगी। उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। मैं राज्य के लोगों को धन्यवाद और बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि बीजेपी ईडी और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल करके सत्ताधारी पार्टी को परेशान नहीं करेगी।"
विधानसभा चुनावों के क्या रहे नतीजे
महाराष्ट्र, झारखंड के साथ साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों का भी ऐलान हो रहा है। महाराष्ट्र में महायुति सरकार की वापसी हो रही है तो झारखंड में भी इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। दोपहर साढ़े तीन बजे तक के आंकड़े के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को 228 सीटों पर बढ़त हासिल है, जबकि एमवीए सिर्फ 53 सीटों पर ही आगे चल रही है। महायुति में बीजेपी अकेले 132 सीटों पर आगे है, जबकि शिवसेना 54, एनसीपी 40 सीटों पर है। उधर, एमवीए में शिवसेना यूबीटी 20, एनसीपी-शरद पवार 12, कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, झारखंड की बात करें तो यहां इंडिया अलायंस 56, एनडीए 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी को चार लाख से ज्यादा वोटों की बढ़त है। दूसरे स्थान पर सीपीआई और तीसरे पर बीजेपी के उम्मीदवार हैं।