सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया को राहत, भारत-चीन सीमा पर पीछे हटने लगे चीनी सैनिक; टॉप 5 न्यूज
- अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस में रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दे दी है। वहीं भारत और चीन में हुए समझौते के बाद दोनों देशों की सेनाओं ने 2020 के ठिकानों पर लौटना शुरू कर दिया है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस में रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दे दी है। कोर्ट ने अभिनेत्री के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने को लेकर सीबीआई को फटकार भी लगाई है। वहीं भारत और चीन में हुए समझौते के बाद दोनों देशों की सेनाओं ने 2020 के ठिकानों पर लौटना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक 28-29 तारीख तक डिसएंगेजमेंट पूरा हो जाएगा।
लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शुक्रवार की टॉप-5 न्यूज..
आरोपी हाई प्रोफाइल, इसलिए अर्जी डाली; रिया को राहत देते हुए SC की CBI को फटकार
एक्टर सुशांत राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। SC ने हाई कोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा है जिसके तहत सीबीआई के लुकआउट सर्कुलर को कैंसल कर दिया गया था। रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और पिता के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। पढ़ें पूरी खबर..
अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे, LAC पर कब तक पीछे हट जाएंगे चीनी सैनिक?
भारत से उलझने वाले चीन के आखिरकार होश ठिकाने लग गए हैं। पूर्वी लद्दाख के एलएसी बॉर्डर पर चीनी सैनिक इस महीने के आखिरी तक पूरी तरह से पीछे हट जाएंगे। भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार, भारत और चीनी सेना इस महीने की 28-29 तारीख तक डिसएंगेजमेंट को पूरा कर लेगी। सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों के बीच हुए ये समझौते सिर्फ देपसांग और डेमचोक इलाके के लिए ही लागू होंगे। पढ़ें पूरी खबर..
लॉरेंस बिश्नोई की कमर तोड़ रही दिल्ली पुलिस, गैंग के सात शूटर्स गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब और अन्य राज्यों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स गिरफ्तार किए हैं। इन से भारी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं। स्पेशल सेल ने इस कार्रवाई में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में छापेमारी की। सभी आरोपी पहले भी मर्डर और जबरन वसूली की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों के पास से 6 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 26 कारतूस, चोरी की कार, मोटरसाइकिल और जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस बरामद हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर..
इजरायल की सिर्फ इस एक गलती पर 1000 मिसाइलें दागेगा ईरान, खतरनाक प्लान का खुलासा
इजरायल फिलहाल लेबनान और गाजा में हमले कर रहा है। हमास ने तो सीजफायर को लेकर भी सहमति जता दी है, लेकिन एक बड़ी जंग शायद मुहाने पर खड़ी है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ईरान प्लान कर रहा है कि यदि इजरायल ने उस पर 1 अक्टूबर को किए गए अटैक के जवाब में हमला किया तो क्या ऐक्शन लिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार ईरान के ही 4 अधिकारियों का कहना है कि अयातुल्लाह खामेनेई ने सेना को तैयारी करने को कहा है। उन्होंने सेना से कहा है कि वह संभावित स्थितियों के लिए तैयार रहे और इजरायल यदि अटैक करता है तो फिर जवाबी हमला कैसे किया जाएगा, उसे लेकर प्लान बना लिया जाए। पढ़ें पूरी खबर..
ट्रूडो सरकार ने किया ‘कनाडा फर्स्ट’ नीति का ऐलान, प्रवासी भारतीयों पर क्या असर?
भारत और कनाडा के बिगड़ते संबंधों के बीच कनाडा के पीएम ट्रूडो ने कनाडा फर्स्ट नीति का ऐलान कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा में इस नीति का सबसे बड़ा असर वहां पर रहने वाले भारतीयों पर ही पड़ेगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस नीति का ऐलान करते हुए ट्रूडो ने लिखा कि कंपनियों को नौकरी में अब कनाडाई नागरिकों को प्राथमिकता देनी होगी। जब कोई कंपनी किसी विदेशी नागरिक को अपने यहां काम पर रखेगी तो उसे पहले यह बताना होगा कि उन्हें उस काम के लायक कोई उपयुक्त कनाडाई नागरिक नहीं मिला। पढ़ें पूरी खबर..