जब अड़ गए रतन टाटा, नहीं दी मंत्री को 15 करोड़ की रिश्वत; वजह भी बताई
- टाटा ने बताया था, 'हां मैंने कहा था कि मेरे पास कोई बैठा था...। जो मैंने कहा उसे मीडिया ने रिपोर्ट नहीं कहा। मैंने कहा था कि एक साथी उद्योगपति थे, जो फ्लाइट में मेरे साथ बगल की सीट पर थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि आप मंत्री को पैसा क्यों नहीं दे देते हैं? आप जानते हैं कि उसे 15 करोड़ रुपये चाहिए।'
हजारों करोड़ रुपये के कारोबारी साम्राज्य की अगुवाई करने वाले रतन टाटा कभी भ्रष्टाचार के आगे नहीं झुके। कुछ सालों पहले एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद इसका तरीका बताया था। बुधवार रात टाटा का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया है। वह 86 वर्ष के थे। गुरुवार शाम 4 बजे उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
साल 2010 में एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में टाटा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर खुलकर बात की थी। दरअसल, उन्होंने कहा था कि एक उद्योगपति ने फ्लाइट के दौरान मंत्री को 15 करोड़ रुपये देने का सुझाव दिया था।
तब इंटरव्यू के दौरान टाटा ने बताया था, 'हां मैंने कहा था कि मेरे पास कोई बैठा था...। जो मैंने कहा उसे मीडिया ने रिपोर्ट नहीं कहा। मैंने कहा था कि एक साथी उद्योगपति थे, जो फ्लाइट में मेरे साथ बगल की सीट पर थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि आप मंत्री को पैसा क्यों नहीं दे देते हैं? आप जानते हैं कि उसे 15 करोड़ रुपये चाहिए। किसी ने भी कभी मुझसे कोई रकम नहीं मांगी थी।'
उन्होंने आगे बताया, '... और उस व्यक्ति ने कहा कि आप जानते हैं कि आप लोगों को एयरलाइन चाहिए, नहीं चाहिए क्या? आपको एयरलाइन चाहिए, तो 15 करोड़ दे दीजिए। आपको इससे क्या फर्क पड़ता है? आप भ्रष्टाचार करने से कैसे बचते हैं के जवाब में मैं कहना चाह रहा था कि यह सेल्फ रेग्युलेटिंग होना चाहिए। मैंने उस व्यक्ति को कहा कि आप कभी नहीं समझेंगे। हम ऐसा नहीं करते हैं। उसने मुझे कहा कि आप स्टूपिड हैं। मैंने कहा नहीं, मैं चाहता हूं कि मैं रात को बिस्तर पर इस एहसास के साथ सोने जाऊं कि मैंने हार नहीं मानी।'
4 बजे होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार
रतन टाटा का पार्थिव शरीर उनके घर से गुरुवार की सुबह दक्षिण मुंबई स्थित ‘राष्ट्रीय प्रदर्शन कला केंद्र’ (एनसीपीए) ले जाया गया, जहां लोग उनके अंतिम दर्शन करेंगे। सफेद फूलों से सजे वाहन में उनका पार्थिव शरीर एनसीपीए ले जाया गया। एनसीपीए से कुछ किलोमीटर दूर स्थित टाटा के घर से वाहन के रवाना होने से पहले मुंबई पुलिस बैंड ने उनके सम्मान में एक धुन बजाई। करीब 4 बजे रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।