Hindi Newsदेश न्यूज़Ranya Rao husband Jatin Hukkeri tells court that married in November but separated month later

'नवंबर में शादी हुई, दिसंबर में हो गए अलग', रान्या राव के पति का कोर्ट में बड़ा दावा

  • रान्या राव की जमानत याचिका पर सत्र न्यायालय में सुनवाई 19 मार्च तक स्थगित कर दी गई। अदालत ने डीआरआई के वकील को 19 मार्च तक आपत्तियां दाखिल करने का निर्देश दिया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
'नवंबर में शादी हुई, दिसंबर में हो गए अलग', रान्या राव के पति का कोर्ट में बड़ा दावा

सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के पति जतिन हुक्केरी ने गिरफ्तारी से छूट की मांग की है। इसे लेकर वह अदालत में याचिका दायर कर चुके हैं। पिछले मंगलवार को कर्नाटक हाई कोर्ट से उन्हें राहत भी मिल गई थी। एचसी ने अगली सुनवाई तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई ना करने का आदेश दिया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हुक्केरी के वकील प्रभुलिंगा नवदगी ने अदालत में बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल ने नवंबर में रान्या राव से शादी की थी, मगर दिसंबर से ही दोनों अलग रहने लगे। उन्होंने कहा कि कुछ मसले थे जिनके चलते यह फैसला लिया गया।

ये भी पढ़ें:शरीर के हर !@#$% में छिपाया होगा सोना, रान्या राव पर विधायक ने की गंदी टिप्पणी
ये भी पढ़ें:सोना तस्करी मामले में रान्या राव के सौतेले IPS पिता पर ऐक्शन, छुट्टी पर भेजे गए

इस बीच, रान्या राव की जमानत याचिका पर सत्र न्यायालय में सुनवाई 19 मार्च तक स्थगित कर दी गई। अदालत ने डीआरआई के वकील को 19 मार्च तक आपत्तियां दाखिल करने का निर्देश दिया है। आपत्तियां दाखिल होने के बाद आगे की कार्यवाही जारी रहेगी। मालूम हो कि राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने 3 मार्च को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या के पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की बिस्किट जब्त की थीं। अधिकारियों ने बताया था कि बाद में उनके आवास से 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये भारतीय मुद्रा भी बरामद की गई। इसके बाद अभिनेत्री को गिरफ्तार कर लिया गया था।

रान्या राव ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

रान्या राव डीआरआई के अधिकारियों पर गंभीर आरोप भी लगा चुकी हैं। उन्होंने दावा किया कि अफसरों ने उससे मारपीट की और उसे खाली व पहले से लिखे कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया। रान्या ने बेंगलुरु में डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक को लिखे पत्र में कहा कि उन पर झूठा मामला थोपा गया है। दुबई से लौटने पर उनके खिलाफ 14 किलोग्राम से अधिक सोना ले जाने का गलत आरोप लगाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया, 'आपके अधिकारियों ने मुझे यह बताने की अनुमति नहीं दी कि मैं इस मामले में निर्दोष हूं।' अभिनेत्री ने दावा किया कि हिरासत में लिए जाने से लेकर अदालत में पेश किए जाने तक उसे 10 से 15 बार थप्पड़ मारे गए। मालूम हो कि रान्या रावा पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थे, जिसे अब छुट्टी पर भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें