Hindi Newsदेश न्यूज़Ranveer Allahbadia apologises for Indias Got Latent row says Should not have said what I said

कॉमेडी मेरी खासियत नहीं, सॉरी… यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया ने विवादों के बीच मांगी माफी

मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया ने यूट्यूब कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर की गई अपनी विवादित टिप्पणी के लिए सोमवार को माफी मांग ली है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 Feb 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
कॉमेडी मेरी खासियत नहीं, सॉरी… यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया ने विवादों के बीच मांगी माफी

मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया ने यूट्यूब कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर की गई अपनी विवादित टिप्पणी के लिए सोमवार को माफी मांग ली है। रणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “मुझे वह नहीं कहना चाहिए था जो मैंने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के शो में कहा था। मुझे इसका खेद है।” इसके साथ ही रणवीर ने यह भी कहा कि कॉमेडी करना उनकी खासियत नहीं रही है।

रणवीर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, “मेरी टिप्पणी सही नहीं थी। वह फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी खासियत नहीं रही है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। मैं कोई सफाई नहीं दूंगा। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। जो भी हुआ वो कूल नहीं था। फैमिली आखिरी चीज होगी जिसकी मैं बेइज्जती करूंगा। मैंने मेकर्स से कहा है कि वीडियो का विवादित सेक्शन हटा दिए जाए। मुझसे गलती हुई है, इंसानियत के नाते आप मुझे माफ कर दें। मुझे इस प्लेटफॉर्म को और बेहतर तरीके से यूज करना चाहिए था। ये मैंने सबक लिया है। मैं और बेहतर होने की कोशिश करूंगा।”

बता दें कि स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में पैरेंट्स पर अश्लील और विवादित टिप्पणी करने पर रणवीर सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं। उनके खिलाफ मुंबई पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके अलावा महाराष्ट्र के महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया की टिप्पणी की निंदा की है और कहा है कि अगर सीमा पार की गई है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी रणवीर के कमेंट पर नाराजगी जाहिर की है। इस मामले में इलाहाबादिया के अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्व मखीजा और कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ भी FIR दर्ज कराई गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें