प्रियंका गांधी से रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी, महापंचायत के बाद डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी; टॉप 5 न्यूज
Top news today: प्रियंका गांधी के गालों से सड़कों की तुलना करने वाले अपने बयान के लिए भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने माफी मांगी है। तो किसान महापंचायत के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत और बिगड़ गई है।
भाजपा के पूर्व सांसद और दिल्ली में विधानसभा के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी के संदर्भ में की गई अपनी टिप्पणी पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मेरा किसी को अपमान करने का इरादा नहीं था। वहीं दूसरी ओर धरने पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। कल हुई किसान महापंचायत के बाद उनकी सेहत में गिरावट देखने को मिली है।
देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ…
अपमान का इरादा नहीं; प्रियंका गांधी पर बिगड़े बोल से घिरे बिधूड़ी को अब खेद
भाजपा नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए अपने बयान पर खेद जताया है। बयान को लेकर घेरे जाने के बाद बिधूड़ी ने कहा, किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिए गए बयान पर कुछ लोग गलत धारणा से राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं। मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था। पढ़ें पूरी खबर..
किसान महापंचायत के बाद और बिगड़ी किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत, दौड़ पड़े अधिकारी
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 41 दिन से भूख हड़ताल कर रहे हैं। शनिवार को डल्लेवाल ने किसान महापंचायत बुलाई थी। पंजाब, हरियाणा और अन्य जगहों से बड़ी संख्या में किसान खनौरी बॉर्डर पर जमा हुआ। इस दौरान डल्लेवाल ने भी किसानों को संबोधित किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक संबोधन के बाद डल्लेवाल की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। वह सुस्त पड़ने लगे और उल्टियां होने लगीं। पढ़ें पूरी खबर..
OYO नहीं देगा अनमैरिड कपल्स को अब रूम, इस शहर में लागू हुआ नया नियम
OYO New Policy: ओयो के जरिए होटल्स रूम बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव देखने को मिलने जा रहा है। कंपनी अपने पार्टनर होटल्स के लिए नई चेक-इन पॉलिसी लॉन्च की है। नई पॉलिसी के अनुसार अनमैरिड कपल्स (अविवाहित जोड़े) को कमरा नहीं दिया जाएग। फिलहाल यह नया नियम उत्तर प्रदेश के मेरठ में लागू किया गया है। लेकिन आने वाले समय में इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर..
ट्रंप की ताजपोशी से पहले बाइडेन कर गए 'खेल', शपथ ग्रहण पर झुका रहेगा झंडा
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ताजपोशी के दिन नजदीक आ रहे हैं। इससे पहले निवर्तमान जो बाइडेन ने 'खेल' कर दिया है। हुआ यूं है कि जब ट्रंप शपथग्रहण कर रहे होंगे तो उस समय अमेरिकी झंडा आधा झुका रहेगा। इस बात को लेकर ट्रंप काफी नाराज और मायूस हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़ास भी निकाली। पढ़ें पूरी खबर..
यूक्रेन के आगे फीके पड़े किम जोंग के सैनिक? जेलेंस्की बोले- बटालियन खत्म कर दी
रूस-यूक्रेन संघर्ष में रूस का समर्थन करने आए उत्तर कोरिया के सैनिकों को भारी मात्रा में नुकसान उठाना पड़ रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के मुताबकि दक्षिणी कुर्स्क क्षेत्र में लड़ाई लड़ने वाली रूसी और उत्तर कोरियाई सैनिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। यूक्रेनी सैनिकों ने न केवल उन सेनाओं को नुकसान पहुंचाया बल्कि उनकी जमीन से पीछे हटने पर भी मजबूर कर दिया। पढ़ें पूरी खबर..