चंद्रबाबू नायडू, बहु-बेटे पर आपत्तिजनक पोस्ट कर फंसें फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा, केस दर्ज
- फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा तेलुगु देशम पार्टी के नेताओं पर विवादित बयान पोस्ट कर फंस गए हैं। उनके खिलाफ आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पोस्ट कर फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा सुखियों में आ गए हैं। राम गोपाल वर्मा पर अपनी फिल्म 'व्यूहम' के प्रमोशन के दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उनके बेटे नारा लोकेश और बहू सहित तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेताओं से संबंधित आपत्तिजनक बातें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप है। टीडीपी मंडल सचिव रामलिंगम ने इस मामले को लेकर रामगोपाल वर्मा पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रकाशम जिले में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि राम गोपाल को 'रंगीला', 'कंपनी' और 'सत्या' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है।
इस प्रकरण पर बात करते हुए सब-इंस्पेक्टर ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया है कि आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। राम गोपाल वर्मा की नई फिल्म 'व्यूहम' तत्कालीन मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की 2009 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु और उसके बाद उनके बेटे वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी द्वारा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के गठन की घटनाओं पर आधारित है। यह फिल्म पिछले साल आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावों से ठीक पहले रिलीज हुई थी।
उनकी एक और फिल्म ‘लक्ष्मी एनटीआर’ को लेकर भी बड़ा विवाद खड़ा हुआ था। यह फिल्म टीडीपी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव (एनटीआर) और लक्ष्मी पार्वती की शादी पर आधारित फिल्म थी। फिल्म की रिलीज के दौरान टीडीपी ने उन्हें अपनी फिल्मों में नायडू के परिवार को निशाना बनाने से बचने की चेतावनी दी थी।
रामगोपाल वर्मा ने पहले भी जन सेना प्रमुख पवन कल्याण के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने 'व्यूहम' को लेकर हैदराबाद में अपने कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के लिए चंद्रबाबू नायडू, लोकेश और पवन कल्याण की आलोचना भीकी थी।