Hindi Newsदेश न्यूज़Rajnath Singh was going to Parliament Rahul Gandhi gave him a rose and the tricolor

संसद में जा रहे थे राजनाथ सिंह, तभी राहुल गांधी ने पकड़ा दिया गुलाब और तिरंगा; क्या थी वजह?

  • विपक्षी सांसदों का कहना है कि गुलाब और तिरंगा देकर वे सरकार से संसद को सुचारू रूप से चलाने और अडानी ग्रीन एनर्जी मामले समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा सुनिश्चित करने की अपील कर रहे हैं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Dec 2024 03:03 PM
share Share
Follow Us on

संसद के मॉनसून सत्र में लगातार जारी गतिरोध के बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गुलाब और तिरंगा देते नजर आ रहे हैं। इस खास कदम के पीछे की वजह विपक्षी दलों का प्रोटेस्ट है। दरअसल विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कई घटक दलों के सांसदों ने अडानी समूह से जुड़े मुद्दे पर बुधवार को संसद परिसर में अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया और सत्तापक्ष के सदस्यों को तिरंगा एवं गुलाब का फूल भेंट किया।

गुलाब और तिरंगे के जरिए संदेश

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद भवन के अंदर जा रहे होते हैं, तभी एक कांग्रेस सांसद उन्हें गुलाब और तिरंगा भेंट करने की कोशिश करता है। हालांकि, उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। लेकिन राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए खुद उन्हें गुलाब और तिरंगा दिया, जिसे रक्षा मंत्री ने स्वीकार कर लिया। कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के सांसदों ने भी बीजेपी के अन्य नेताओं को गुलाब और तिरंगा भेंट किए। इस दौरान विपक्षी नेताओं के हाथ में "देश को बिकने मत दो" जैसे नारों वाले पोस्टर भी देखे गए।

विपक्ष का विरोध और अडानी मामला

विपक्षी सांसदों का कहना है कि गुलाब और तिरंगा देकर वे सरकार से संसद को सुचारू रूप से चलाने और अडानी ग्रीन एनर्जी मामले समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा सुनिश्चित करने की अपील कर रहे हैं।

इसके लिए कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कुछ अन्य दलों के सांसद संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट एकत्र हुए थे और उनके हाथ में तिरंगा और गुलाब का फूल था। उन्होंने मकर द्वार से संसद भवन में प्रवेश करने वाले भाजपा और सहयोगी दलों के सांसदों को तिरंगा और गुलाब का फूल भेंट किया तथा कहा कि ‘देश मत बिकने दें।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को नीले रंग के झोले के साथ विरोध प्रदर्शन किया था। रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी और कंपनी के अन्य अधिकारियों पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अभियोग लगाए जाने के बाद कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल संयुक्त संसदीय समिति से आरोपों की जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं। राहुल गांधी ने हाल ही में इस मामले को लेकर उद्योगपति गौतम अडानी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। अडानी समूह ने सभी आरोपों को आधारहीन बताया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें