Hindi Newsदेश न्यूज़Rahul Gandhi became a painter on Diwali said I do not love 10 Janpath my father died here

दिवाली पर पेंटर बने राहुल गांधी, बोले- 10 जनपथ से मुझे प्रेम नहीं, यहां मेरे पिता की हुई मौत; VIDEO

  • इस दौरान वह खुद पेंटर की भूमिका दिखे और घर की पुट्टी की। राहुल गांधी का यह प्रयास पेंटरों और कुम्हारों के जीवान में आने वाली कठिनाइयों का जानने के लिए था।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 01:35 PM
share Share

Rahul Gandhi Video: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अक्सर वीडियो शेयर करते रहते हैं। नए वीडियो में उन्होंने घरों को सुंदर बनाने वाले पेंटर और दिए बनाने वाले कुम्हारों से बात की है। इस दौरान वह खुद पेंटर की भूमिका दिखे और घर की पुट्टी की। राहुल गांधी का यह प्रयास पेंटरों और कुम्हारों के जीवान में आने वाली कठिनाइयों का जानने के लिए था।

इसी वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मेरे पिता की मृत्यु यहीं हुई थी, इसलिए मैं इस घर का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। आपको बता दें कि उनकी मां और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी इसी बंगले में वर्षों से रह रही हैं। यूपीए सरकार के दौरान यह घर सत्ता का केंद्र हुआ करता था।

राहुल गांधी ने करीब 9 मिनट के इस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रौशन है भारत' इस वीडियो में उनके भांजे और वायनाड से उपचुनाव लड़ रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान भी नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में राहुल गांधी कहते हैं, “आमतौर पर जब हम दिवाली मानते हैं तो हम उन लोगों से बात नहीं करते हैं, जो हमारे घर में खुशियां लाते हैं। मैं आज उनसे बात करके उनकी परेशानी जानना चाहता हूं।”

इस वीडियो के जरिए राहुल गांधी और उनके भांजे ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें