Hindi Newsदेश न्यूज़qatar amir sheikh india tour pm modi reach airport to receive the Amir of Qatar

10 साल में दूसरी बार भारत आए कतर के अमीर शेख अल थानी, खुद एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी

  • कतर के अमीर शेख अल-थानी 10 साल में दूसरी बार भारत दौरे पर पहुंचे हैं। उनकी अगवानी के लिए खुद पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पहुंचे। वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
10 साल में दूसरी बार भारत आए कतर के अमीर शेख अल थानी, खुद एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी दो दिवसीय दौरे के लिए भारत पहुंचे। यह 10 साल में उनका दूसरा दौरा है। कतर के अमीर की अगवानी करने के लिए खुद पीएम नरेंद्र मोदी नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ भारत दौरे पर मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा है। अमीर शेख का यह दौरा भारत और कतर द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को और बढ़ावा देने के लिए है।

कतर के अमीर शेख 10 साल में दूसरी बार भारत पहुंचे हैं। इससे पहले वह मार्च 2015 में भारत आए थे। अमीर शेख मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान के अनुसार, अमीर की यात्रा ‘‘विभिन्न क्षेत्रों में हमारी बढ़ती साझेदारी को और गति प्रदान करेगी"। मंगलवार को भारत और कतर द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को और बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी संग द्विपक्षीय वार्ता कल

मंगलवार की सुबह कतर के अमीर का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद ‘हैदराबाद हाउस’ में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बैठक होगी।

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बयान में कहा था कि वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। बयान के अनुसार मंगलवार दोपहर को सहमति पत्रों का आदान-प्रदान होगा जिसके बाद कतर के अमीर राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे।

पीएम मोदी के आमंत्रण पर पहुंचे

अल-थानी प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर भारत दौरे पर आए हैं। भारत और कतर के बीच हाल के वर्षों में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंध लगातार मजबूत हुए हैं।

पुराने व्यापारिक संबंध

भारत और कतर के बीच पुराने व्यापारिक संबंधों की बात करें तो अप्रैल 2000 से सितंबर 2024 के बीच भारत को कतर से 1.5 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त हुआ। 2023-24 में भारत और कतर के बीच द्विपक्षीय व्यापार घटकर 14 अरब डॉलर रहा, जबकि 2022-23 में यह 18.77 अरब डॉलर था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें