Hindi Newsदेश न्यूज़Pushpa 2 actor Allu Arjun house attacked 8 members of Osmania University panel arrested

अल्लू अर्जुन के घर पर टमाटर फेंके, जमकर किया तोड़फोड़; उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्य गिरफ्तार

  • Allu Arjun: उस्मानिया विश्वविद्यालय के कई सदस्यों ने रविवार को हैदराबाद में तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित आवास पर धावा बोल दिया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 07:54 PM
share Share
Follow Us on

Pushpa 2 Actor Allu Arjun: उस्मानिया विश्वविद्यालय के कई सदस्यों ने रविवार को हैदराबाद में तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित आवास पर धावा बोल दिया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इस हमले के बाद 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने हस्तक्षेप किया और विश्वविद्यालय की संयुक्त कार्रवाई समिति (JAC) के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें बाद में जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

उस्मानिया विश्वविद्यालय JAC के कई नेताओं वाले समूह ने अभिनेता के घर में जबरन घुसने का प्रयास किया और 35 वर्षीय महिला के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की। आपको बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के एक सिनेमा हॉल में भगदड़ जैसी स्थिति के दौरान महिला की मृत्यु हो गई थी। अल्लू अर्जुन यहां अपनी हालिया रिलीज "पुष्पा 2: द रूल" के प्रीमियर के लिए पहुंचे थे।

इससे पहले आज ही तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जितेंद्र ने कहा कि फिल्मी हस्तियों और अन्य सभी को यह समझना चाहिए कि नागरिकों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और उन्हें उसी के अनुसार आचरण करना चाहिए। वह इस महीने की शुरुआत में ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत और तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन की कुछ टिप्पणियों के मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि पुलिस का किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं है, लेकिन साथ ही सभी को राज्य के नागरिकों के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:अल्लू अर्जुन ने दी फैंस को चेतावनी! कहा- सख्त एक्शन लिया जाएगा अगर...
ये भी पढ़ें:'अल्लू अर्जुन ने कहा कि भगदड़ के बाद हिट होगी फिल्म', अकबरुद्दीन का दावा; टॉप-5
ये भी पढ़ें:'महिला की मौत के बाद भी थिएटर से बाहर नहीं गए अल्लू , पुलिस ने जबरन निकाला'

डीजीपी ने करीमनगर जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘वे फिल्मों में हीरो हैं। लेकिन, जमीनी स्तर पर उन्हें समाज की समस्याओं को समझना चाहिए। फिल्म का प्रचार नागरिकों की सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण है। कुछ गलत हुआ है। हम सभी को यह समझना चाहिए कि ऐसी घटनाएं नागरिकों की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं हैं।’’

इस महीने की शुरुआत में यहां एक थिएटर में ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका आठ साल का बेटा घायल हो गया। उस समय थिएटर देखने गए अल्लू अर्जुन को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था और उच्च न्यायालय ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें