पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंजाब के खिलाड़ियों को मिले एक-एक करोड़, CM मान ने किया सम्मानित
- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंजाब के खिलाड़ियों को एक- एक करोड़ रुपए देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही हॉकी इंडिया के खिलाड़ियों को राज्य में नशे के खिलाफ अभियान का ब्रांड एम्बेस्डर भी बनाया गया।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पेरिस ओलंपिक में पंजाब का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को आज चंडीगढ़ में सम्मानित किया। विजेता खिलाड़ियों को 9.35 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। इसके अंतर्गत कांस्य पदक जीतने वाले विजेता खिलाड़ी को (हॉकी टीम) 1-1 करोड़ रुपये, जबकि शूटिंग, एथलेटिक्स और गोल्फ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये दिए गए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, आज हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है। खिलाड़ियों ने 52 साल बाद ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराकर देश का नाम रोशन किया और स्पेन, इंग्लैंड व अन्य टीमों के खिलाफ मैच भी शानदार रहे। उन्होंने कहा कि टीम का पदक जीतना हर देशवासी के लिए सपने के साकार होने जैसा है और सबसे अच्छी बात यह है कि कप्तान हरमनप्रीत ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया, जिससे टीम जीत की ओर अग्रसर हुई। इस नेतृत्व की क्षमता बेमिसाल थी, जिसके कारण टीम ने पेरिस ओलिम्पिक में कांस्य पदक जीता। हरमनप्रीत ने अकेले ओलिम्पिक में 10 गोल किए हैं और उन्हें खुशी है कि प्रदेश सरकार आज इन हीरों को सम्मानित कर रही है।
हॉकी खिलाड़ियों को नशे के खिलाफ मुहिम में ब्रांड एम्बेस्डर बनाएंगे
भगवंत मान ने ओलिम्पिक मैचों के दौरान मैदान में उनके अनुभवों के बारे में खिलाड़ियों से सवाल-जवाब भी किए। हरमनप्रीत सिंह, जर्मनप्रीत सिंह और अन्य खिलाड़ियों के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने मैचों के दौरान खिलाड़ियों द्वारा दिखाई गई शानदार खेल भावना की सराहना की, जिसके कारण टीम ने शानदार जीत हासिल की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन खिलाड़ियों को नशे के खिलाफ प्रदेश की मुहिम के लिए ब्रांड एम्बैस्डर बनाया जाएगा ताकि हमारे युवाओं को प्रेरणा मिल सके। इस अवसर पर भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान प्रदेश में खेलों को और भी बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा। यह प्रदेश के युवाओं को नशे की बुराई से दूर करने में भी मदद करेगा।
एक करोड़ रुपए प्राप्त करने वाले पदक विजेता खिलाड़ी
हरमनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह, मनदीप सिंह, शमशेर सिंह, जर्मनप्रीत सिंह व सुखजीत सिंह।
15-15 लाख रुपए से सम्मानित ओलिम्पियन
अंजुम मोदगिल (शूटिंग),
सिफ्त कौर समरा (शूटिंग),
राजेश्वरी कुमारी (शूटिंग),
अर्जुन बबूटा (शूटिंग),
अर्जुन सिंह चीमा (शूटिंग),
विजयवीर सिद्घू (शूटिंग),
तेजिंद्र पाल सिंह तूर (एथलैटिक्स),
अक्शदीप सिंह (एथलैटिक्स),
गगनदीप सिंह भुल्लर (गोल्फ),
जुगराज सिंह (रिजर्व हॉकी खिलाड़ी),
कृष्ण बहादुर पाठक (रिजर्व हॉकी खिलाड़ी)।
रिपोर्ट: मोनी देवी