Hindi Newsदेश न्यूज़punjab govt announce to increase dearness allowance and lakhs of free insurance policy on diwali

दिवाली पर पंजाब में सरकारी कर्मियों को बंपर तोहफे, महंगाई भत्ता बढ़ा; लाखों का मुफ्त बीमा भी

  • पंजाब की भगवंत मान सरकार ने दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों को एक साथ कई तोहफे दिए हैं। जिसमें महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है, तीन हजार रोडवेड ड्राइवरों का नियमितीकरण और 16 लाख का फ्री बीमा शामिल है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Wed, 30 Oct 2024 08:17 PM
share Share
Follow Us on

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों को एक साथ कई तोहफे दिए हैं। सरकारी कर्मचारियों और पेशनभोगियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है। तीन हजार रोडवेज ड्राइवरों और कंडक्टरों को नियमित करने की तैयारी है। इसके अलावा मिड डे मील कुक और हेल्परों को 16 लाख तक मुफ्त बीमा की भी घोषणा हुई है।

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने दिवाली से पहले सरकारी कर्मियों के लिए तोहफे की बरसात की। सीएम मान ने एक्स पर लिखा- दिवाली के मौके पर मेरी तरफ से कर्मचारियों को एक छोटा सा तोहफा। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1 नवंबर 2024 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 4 फीसदी (38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी) करने का फैसला किया गया है, जिससे राज्य के 6.50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। आप सभी को दिवाली मुबारक।

तीन हजार ड्राइवरों और कंडक्टरों को नियमित करने की तैयारी

भगवंत मान सरकार पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी में अनुबंध पर काम करने वाले करीब तीन हजार ड्राइवरों और कंडक्टरों को नियमित करने की तैयारी कर रही है। परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस संबंध में केस तैयार करके जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजें, आउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मचारियों को अनुबंध पर लाने के भी प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है।

ड्राइवरों और कंडक्टरों को दिए जाने वाले रात्रि भत्तों में भी वृद्धि की गई है। पंजाब में रात के ठहराव के लिए अब 50 की जगह 85 रुपये दिए जाएंगे और दूसरे राज्यों में चलने वाले ड्राइवरों और कंडक्टरों को रात के ठहराव के लिए भत्ता बढ़ाकर 60 से 120 रुपये कर दिया गया है।

मिड-डे मील कुक और हेल्परों का मुफ्त बीमा

वित्त, योजना और आबकारी मंत्री हरपाल चीमा ने सोमवार को घोषणा की थी कि पंजाब मिड-डे मील सोसायटी ने केनरा बैंक के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत मिड-डे मील कुक और हेल्परों का 16 लाख रुपए तक का मुफ्त बीमा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कैबिनेट सब-कमेटी ने मिड-डे मील कुकों का वेतन 600 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये करने की सिफारिश करते हुए केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है।

रिपोर्ट: मोनी देवी

अगला लेखऐप पर पढ़ें